बकाया कमीशन, गेहूं की गुणवत्ता की जांच सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर डिपो होल्डरों ने सौंपा ज्ञापन

Bhiwani News
Bhiwani News: डीएफएससी को मांगपत्र सौंपते डिपो होल्डर।

कमीशन भुगतान और पीओएस मशीन सुधार डिपो होल्डरों के लिए सबसे बड़ी राहत: प्रधान हरदेश

भिवानी (सच कहूँ न्यूज) Bhiwani News: डिपो होल्डर यूनियन भिवानी ने जिले के डिपो होल्डरों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु बुधवार को भिवानी के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को मांगपत्र सौंपा। डिपो होल्डर यूनियन के प्रधान हरदेश कुमार हैप्पी के नेतत्व में शहर के डिपो होल्डरों की तरफ से 6 प्रमुख मांगे रखी हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को सौंपे गए माध्यम के माध्यम से प्रधान हरदेश कुमार हैप्पी ने बताया कि पिछले 5 महीने का बकाया कमीशन के पैसे न मिलने के कारण डिपो होल्डरों को तेल (चीनी के साथ दिया जाने वाला) अपनी जेब से ही खरीदना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। Bhiwani News

ऐसे में कमीशन के पैसे में तेल की कीमत को हर महीने समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि पीओएस मशीन में लगने वाले पेपर रोल की आपूर्ति सरकार द्वारा की जानी चाहिए, लेकिन वर्तमान में डिपो होल्डरों को यह खर्च स्वयं उठाना पड़ रहा है। पुरानी मशीनों में अत्यधिक समस्याएं होने के कारण नई पीओएस मशीनें जल्द से जल्द लगवाई जानी चाहिए, ताकि डिपो होल्डरों को थोड़ी राहत दी जा सकें। उन्होंने कहा कि पीओएस मशीन पर लगने वाले तीन अंगूठों के निशान को एक किया जाए। इससे डिपो पर भीड़ कम होगी और आम जनता को सुविधा मिलेगी। वही गेहूं उठाने से पहले डिपो होल्डर द्वारा गठित टीम को गेहूं की गुणवत्ता दिखाई जाए।

उन्होंने कहा कि शहर के लिए एक धर्मकांटा निर्धारित किया जाए, जहां डिपो होल्डर अपना गेहूं तुलवा सकें। इससे डिपो होल्डरों को गेहूं का सही वजन पूरी मात्रा में मिल सकेगा। डिपो होल्डरों ने कहा कि वे अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पिछले कई माह से भटकने को मजबूर हो रहे है तथा अनेक बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा, जिसके चलते डिपो होल्डरों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि डिपो होल्डरों की उपरोक्त समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हे संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– खेत में जबरदस्ती ट्यूबवेल लगाना चाह रहा नपा प्रशासन, एसडीएम से शिकायत