फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद हुए लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद

Fatehabad News
Fatehabad News: कार से बरामद हुए लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिगत जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रतिया रोड पर नाकाबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोका।

तलाशी के दौरान कार से करीब पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी मिली। वाहन में सवार व्यक्तियों से रकम के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और मामले की गहराई से जांच के लिए अन्य एजेंसियों से भी समन्वय किया जा रहा है।

एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद जिलेभर में सुरक्षा और खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्णत: सतर्क और सक्रिय है। यह कार्रवाई फतेहाबाद पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जा रही है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– 1450 रुपये, सट्टा पर्ची, पेन व डायरी बरामद, दो गिरफ्तार