
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकश)। Sadulpur News: आई आई सी ई कंप्यूटर सेंटर एवं वर्मा इन्फोटेक राजगढ़ में बुधवार को महिला एवं बाल विकास राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण आर एस सी आई टी, आर एस सी एफ ए कोर्स का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, राजगढ़ डॉ. सुमन जाखड़, जिला मंत्री भाजपा डॉ. कौशल पूनिया निदेशक आशा देवी शिक्षण संसथान राजगढ़, कलावती खिचड़, डीपी प्रजापत मंत्री श्री सर्वहित कारिणी सभा, अजय कुमार शर्मा अध्यक्ष श्री सर्वहित कारिणी सभा, नरेंद्र सांगवान गगौर सामाजिक कार्यकर्ता, कैलाश डीपीओ राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड जयपुर, ज्ञानी राम प्रजापत पूर्व वार्ड पार्षद नगरपालिका राजगढ़ के द्वारा किया गया। Sadulpur News
शाम सवा छ: बजे दी जानकारी के अनुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, राजगढ़ डॉ. सुमन जाखड़ ने छात्राओं को आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का महत्व एवं ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। भाजपा जिला मंत्री चूरू डॉ. कौशल पूनिया ने कंप्यूटर स्किल्स के बारे में जानकारी दी। वहीं आये हुए सभी अतिथिगणों ने अध्ययन सामग्री वितरित की। संस्था निदेशक धर्मपाल वर्मा ने छात्राओं को कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानकारी दी। संस्था निदेशक धर्मपाल वर्मा एवं सुमन वर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सुमन वर्मा, रामनिवास प्रजापत, कुर्बान सिक्का, रमन वर्मा, प्रदुमन शर्मा, नेहा भार्गव, मुस्कान भार्गव, रामकुमार, गुगन वर्मा, सुनील, रविन्द्र एवं कंप्यूटर कोर्स के लिए चयनित समस्त बालिकाओं एवं महिलाओं सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– डिवाइन ग्लोबल एकेडमी के छात्रों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण














