
पंजाब के 3100 गांवों में करीब 1100 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे खेल स्टेडियम: अमन अरोड़ा
सुनाम उधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala: पंजाब सरकार की ‘रंगला पंजाब’ मुहिम के तहत युवाओं को खेलों से जोड़ने और हर गांव में खेल सुविधाएं विकसित करने के प्रयासों को और मजबूती देते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को विधानसभा हलका सुनाम के 11 गांवों में खेल स्टेडियमों के निर्माण कार्य की शुरूआत की।
इन स्टेडियमों पर कुल 5 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत आएगी और यह लगभग 3 महीनों में तैयार हो जाएंगे। अरोड़ा ने बताया कि पूरे पंजाब के 3100 गांवों में करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। सुनाम हलके के 29 गांवों में लगभग 11.5 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम तैयार किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि ये स्टेडियम खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और पंजाब का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार हर गांव में खेल मैदान मुहिम को मिशन के रूप में आगे बढ़ा रही है, ताकि युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य केवल खेलों को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें स्वस्थ और ऊजार्वान जीवन की ओर ले जाना भी है। उन्होंने कहा कि ये स्टेडियम सामाजिक एकता के केन्द्र के रूप में भी काम करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के सरपंचों, विभागीय अधिकारियों, पंचायती सदस्यों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। लोगों ने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया कि उसने गांवों में खेल ढांचे को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। Sunam Udham Singh Wala
इन गांवों में स्टेडियमों के निर्माण कार्यों की हुई शुरुआत
सुनाम हलके के जिन गांवों में आज स्टेडियम निर्माण शुरू हुआ, उनमें गांव किला हकीमां (65.09 लाख), गांव सेरों (52.43 लाख), गांव साहपुर कलां (39.10 लाख), गांव झाड़ों (117.16 लाख), गांव तोगावाल (41.56 लाख), गांव ढड्डरियां (26.28 लाख), गांव साहोके (35.57 लाख), गांव तकीपुर (23.94 लाख), गांव मंडेर कलां (45.98 लाख), गांव लोखेरा (41.02 लाख) और गांव अमर सिंह वाली (43.70 लाख) शामिल है।
यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद हुए लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद














