फर्जी तरीके से ठगी किए गए रुपये नकदी रूप में घर रखते थे
- पुलिस ने एक आरोपी से पूछताछ के बाद उसके घर पर छापेमारी में मिले 20.78 लाख
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram News: फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों मोटा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से जुआ/सट्टा खिलाकर ठगी करने के चार मेवाती साइबर ठगों को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग 14 फर्जी स्टैंप, 23 लाख 94 हजार रुपए तथा एक काली स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है। थाना शहर सोहना के उप-निरीक्षक संदीप ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के बैंक खातों का तकनीकी अध्ययन करने पर पता चला कि एक आरोपी के बैंक खाते में लगभग 16 करोड़ का आदान-प्रदान हुआ है।
जानकारी के अनुसार 10 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना शहर सोहना में सूचना दी कि मेवात का साइबर ठग सद्दाम, मोसिम, मोहमद इरशाद व शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ एक कार में सवार होकर भारी मात्रा में नकदी लेकर मेवात जा रहे हैं। ये फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों को गेम खिलाते हैं। उनके पैसे गैर कानूनी कार्य में लगाकर करोड़ों रुपए कमाते हैं। सोहना पुलिस थानिा उप-निरीक्षक संदीप ने सोहना शहर में अम्बेडकर चौक पर नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार आती दिखाई दी। गाड़ी की पुलिस ने चेकिंग की तो उसमें चार व्यक्ति सवार मिले। आरोपियों की पहचान सद्दाम (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा 12वीं) शाहरुख (उम्र-30 वर्ष, शिक्षा पॉलिटेक्निक, मोसीम (उम्र-30 वर्ष, शिक्षा 12वीं) व मोहम्मद इरशाद (उम्र-33 वर्ष, शिक्षा 10वीं) निवासी गांव चंदेनी जिला नूंह के रूप में हुई। Gurugram News
उनकी व गाड़ी की जांच करने पर तीन लाख 16 हजार रुपये बरामद हुए। थाना शहर सोहना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। उनके बैंक खातों का तकनीकी अध्ययन करने पर पता चला कि आरोपी सद्दाम के बैंक खाते में लगभग 16 करोड़ का आदान प्रदान हुआ है। सद्दाम से पूछताछ में पता चला कि वह तथा उसका साथी शाहरुख, मोशिम, मोहमद इरशाद मिलकर फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों को तीन पत्ती गेम/सट्टा खिलाते हैं। उस ऐप से लोग लालच में पडक़र गेम खेलते हैं और ये फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी से ठगी करते हैं। पिछले दो साल से ये ऐसे ठगी करते आ रहे हैं।
करीब सात-आठ करोड़ रुपये कमा चुके हैं आरोपी | Gurugram News
करीब सात-आठ करोड़ रुपये कमाकर आपस में बांट चुके हैं। रुपए बांटकर ये किसी बैंक में जमा नहीं कराते, बल्कि घरों में नकद रखते हंै। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी सद्दाम के घर पर रेड की। मौके से पुलिस टीम को 20 लाख 78 हजार रुपये व 14 फर्जी स्टैंप पैड मिले। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से कुल 23 लाख 94 हजार रुपये, 14 फर्जी स्टैंप व वारदात में प्रयोग एक कार बरामद किए गए है। बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें छह दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:– Pradhan Mantri Awas Yojana: 201 लाभार्थियों के पक्के घर हुए मंजूर















