Ghoomar Festival 2025: जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री दीया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) ने कहा कि राजस्थान की असली पहचान उसकी रंगीन संस्कृति, लोक परंपराओं, लोकनृत्यों और लोक भावनाओं में निहित है। घूमर केवल एक नृत्य नहीं, बल्कि यह राजस्थान की आत्मा और नारीशक्ति की उमंग का प्रतीक है। उन्होंने गुरुवार को पर्यटन भवन में आयोजित घूमर फेस्टिवल 2025 के पोस्टर विमोचन एवं प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार राज्यव्यापी स्तर पर घूमर फेस्टिवल-2025 का आयोजन 19 नवम्बर 2025 (बुधवार) को किया जा रहा है। Ghoomar Festival News
संपूर्ण प्रदेश में एक साथ आयोजन
- यह उत्सव अपने आप में ऐतिहासिक होगा, क्योंकि राज्य के सातों संभाग मुख्यालय – जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में एक ही दिन और समय पर भव्य आयोजन होंगे।
- प्रत्येक संभाग में कार्यशालाएँ, पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित होंगी।
- जयपुर में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम विद्याधर नगर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा, जहाँ गणगौर घूमर डांस अकादमी के निर्देशन में पारंपरिक संगीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
- इस महोत्सव के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए एकल साउंड ट्रैक पर सभी सातों शहरों में एक साथ घूमर नृत्य प्रस्तुत होगा।
यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक एकता, नारी सशक्तिकरण और लोककला की जीवंत परंपरा का प्रतीक बनेगा।
भागीदारी और प्रशिक्षण | Ghoomar Festival News
12 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाएँ तथा सभी आयु वर्ग की महिलाएँ इस उत्सव में भाग ले सकती हैं। इसमें स्कूल-कॉलेज की छात्राएँ, गृहिणियाँ, पेशेवर नृत्यांगनाएँ और सांस्कृतिक संस्थाओं की महिलाएँ शामिल हो सकती हैं। राज्य के सातों संभागों में निःशुल्क घूमर प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं। जयपुर में यह कार्यशाला 11 से 16 नवम्बर 2025 तक जवाहर कला केंद्र में चल रही है, जहाँ पारंपरिक नृत्यगुरु प्रतिभागियों को घूमर की पारंपरिक लय और मुद्राएँ सिखा रहे हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण और पुरस्कार
- इच्छुक प्रतिभागी राजस्थान पर्यटन विभाग की वेबसाइट ghoomar.rajasthan.gov.in पर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा, जैसे —
सर्वश्रेष्ठ समूह नृत्य, पोशाक, आभूषण, सामंजस्य एवं कोरियोग्राफी। - कार्यक्रम के आरंभ में श्री गणेश भित्तिचित्र का पूजन किया गया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत और राजस्थान पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ की उपस्थिति में घूमर फेस्टिवल-2025 का पोस्टर विमोचन किया। Ghoomar Festival News















