Road Accident: हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बस की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Kalayat News
Kalayat News: हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बस की चपेट में आने से मजदूर की मौत

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बुधवार देर शाम बात्ता गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में कैलरम निवासी 26 वर्षीय मजदूर सुखदेव की दर्दनाक मौत हो गई। वह मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था, तभी सड़क के बीच बने कट को पार करते समय सामने से आ रही जींद डिपो की बस ने उसे कुचल दिया। घटना शाम करीब 7:30 बजे बात्ता गांव के नजदीक एक होटल के पास हुई।

जांच अधिकारी एएसआई बलजोर सिंह ने बताया कि सुखदेव अपनी मोटरसाइकिल से सड़क क्रॉस कर रहा था। बात्ता गांव के पास हाईवे के बीच में बने कट से जैसे ही वह गुजरा, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकार से मदद की गुहार | Kalayat News

मृतक सुखदेव के निधन से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार और ग्रामीणों ने बताया कि सुखदेव दिहाड़ी मजदूरी करके ही अपने परिवार का पेट पालता था। अब परिवार में उसकी पत्नी के अलावा तीन छोटी बच्चियां हैं, जिनके पालन-पोषण का कोई साधन नहीं बचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए ताकि इन मासूमों का भविष्य अंधकारमय न हो।

यह भी पढ़ें:– नौकरी और विदेश भेजने के नाम पर 58 लाख की ठगी मामला, एक और आरोपी काबू