‘जीवनभर काम आते अच्छे संस्कार’! बाल दिवस के मौके पर मनाया गया कब बुलबुल उत्सव

Hanumangarh News
'जीवनभर काम आते अच्छे संस्कार'! बाल दिवस के मौके पर मनाया गया कब बुलबुल उत्सव

Bal Diwas: हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हनुमानगढ़ टाउन की ओर से बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को नेहरू मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल के परिसर में कब बुलबुल उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के पांच वर्ष से लेकर दस साल से कम आयु के कब और बुलबुल ने हिस्सा लिया। इस दौरान खेलकूद, गीत-संगीत सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। Hanumangarh News

इस मौके पर गोशाला प्रधान बंसल, सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी तेजासिंह गदराना, ट्रेनिंग काउंसलर भूपेन्द्र कौशिक, अमीलाल छापोला, नवीन, उषा बब्बर, कुलविन्द्र कौर, पूनम मौजूद रहे। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी तेजासिंह गदराना ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं। इन्हीं बच्चों में से कोई राजनीति तो कोई शिक्षा व अन्य क्षेत्र में जाएगा। इसलिए अभिभावक बच्चों की अच्छी तरह से परवरिश करें। ट्रेनिंग काउंसलर अमीलाल छापोला ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से काफी प्रेम करते थे।

पंडित नेहरू ने कहा था कि उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाए। जिस तरह किसी पतली वस्तु को मोडकर कोई भी रूप दिया जा सकता है उसी तरह बच्चे भी नाजुक होते हैं। उनमें अगर छोटी उम्र में ही अच्छे संस्कार भर दिए जाएं तो वे उनके जीवनभर काम आएंगे। उन्हें कोई मिटा नहीं सकता। स्काउट गाइड ऐसी संस्था है जो छोटे-छोटे बच्चों को सही रास्ते पर ले जाती है ताकि बच्चे नशे की तरफ न जाएं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से बच्चों को अच्छे नागरिक बनकर समाज, अभिभावकों व देश का नाम राशन करने के लिए प्रेरित किया जाता है। Hanumangarh News