IND vs SA 1st Test Updates: नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। दक्षिण अफ्रीकी पारी मात्र 159 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम को शुरुआती साझेदारी ने अच्छी शुरुआत अवश्य दिलाई, किंतु भारतीय गेंदबाजों ने बीच ओवरों में मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। IND vs SA
सलामी बल्लेबाज़ एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 57 रन जोड़े। रिकेल्टन 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे और इसी के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ क्रम लड़खड़ा गया। टीम ने 71 रन तक पहुँचते-पहुँचते अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।
इसके उपरांत टोनी डी ज़ोरज़ी और वियान मुल्डर ने संघर्षपूर्ण प्रयास करते हुए चौथे विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी की। दोनों ने 83 गेंदों पर 43 रन जोड़े, किंतु दोनों ही बल्लेबाज़ 24-24 रन बनाकर आउट हो गए। अन्य बल्लेबाज़ों में काइल वेरेन्ने ने 16 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के पाँच खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुँच सके। IND vs SA
क्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बुमराह का दूसरा सबसे सफल टेस्ट प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने 14 ओवर में केवल 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उनका दूसरा सबसे सफल टेस्ट प्रदर्शन रहा। इससे पूर्व 2024 में केपटाउन टेस्ट में वे 61 रन देकर 6 विकेट ले चुके हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि अक्षर पटेल ने एक सफलता पाई।
भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शृंखला खेल रही है और दर्शकों को विश्वास है कि भारतीय टीम इस श्रृंखला में भी 2-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है। इस मुकाबले में ऋषभ पंत की वापसी भी खास रही, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद बीच में सीरीज छोड़नी पड़ी थी। उनके साथ ध्रुव जुरेल को भी अंतिम एकादश में मौका दिया गया है। दोनों देशों के बीच इस श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। IND vs SA















