जलगांव, महाराष्ट्र। जलगांव के एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक निजी रासायनिक इकाई में शुक्रवार की सुबह अचानक भीषण अग्निकांड हो गया। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री प्रचंड लपटों से घिर गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही घना धुआँ आकाश में उठता स्पष्ट दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। Jalgaon Fire
घटना की सूचना मिलते ही जलगांव नगर निगम की दमकल इकाइयों के साथ शहर और आसपास के क्षेत्रों से अनेक फायर टेंडर मौके पर पहुँचे। दमकलकर्मी लगातार मशक्कत कर आग को काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं, किन्तु परिसर में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रसायन मौजूद होने से स्थिति को नियंत्रित करना कठिन बना हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना से भारी क्षति हो सकती है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी व्यक्ति के भीतर फँसे होने की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रशासन ने फैक्ट्री के आसपास के पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं। पुलिस और संबंधित विभाग घटनास्थल पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। पिछले कई घंटों से दमकलकर्मी अथक प्रयास कर रहे हैं, परंतु केमिकल की प्रकृति और कारखाने की संरचना आग बुझाने में बाधा उत्पन्न कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्थित रणनीति के तहत आग पर शीघ्र ही पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाएगा। घटना से जलगांव और आसपास के निवासियों में चिंता का वातावरण है। प्रशासन ने आग के वास्तविक कारणों की जाँच प्रारंभ कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य कर ली जाएगी। Jalgaon Fire















