Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह हादसा वार्ड संख्या 13 में स्थित ललन कुमार के घर पर हुआ, जहाँ परिवार रात का भोजन कर सामान्य रूप से विश्राम कर रहा था। आधी रात के करीब अचानक घर में आग भड़क उठी, जिसे देखकर पड़ोसी सहायता के लिए दौड़े, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि पाँच लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका। Bihar Fire News
मोतीपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में मौके पर ही पाँच लोगों की जान चली गई, जबकि पाँच अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों में ललन कुमार, उनकी पत्नी, बुजुर्ग माता तथा दो मासूम बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी ज्ञात नहीं है, हालांकि प्रारंभिक जांच में इसे शॉर्ट सर्किट की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जब आग लगी, तब सभी सदस्य गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का अवसर नहीं मिल पाया। कई शवों पर गंभीर झुलसन के निशान पाए गए हैं और यह भी संभावना है कि कुछ की मृत्यु धुएँ के कारण दम घुटने से हुई हो। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण पा लिया गया। घटना में घायल अन्य व्यक्तियों का उपचार जारी है। गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में हीटर, खराब वायरिंग और बंद कमरों के कारण आग लगने की घटनाएँ अक्सर बढ़ जाती हैं, जिससे बार-बार ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं। Bihar Fire News















