पटाखे बजाने से रोका तो घर में घुसकर की मारपीट

Hanumangarh News
Rawatsar Police Station

नौकरी खराब कर घर बैठाने की दी धमकी, आधा दर्जन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

हनुमानगढ़। घर के आगे पटाखे बजाने से रोकना कुछ जनों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने घर में घुसकर प्रौढ़ व उसके लड़के के साथ मारपीट कर डाली। साथ ही मुकदमे में फंसाकर नौकरी खराब कर घर बैठाने की धमकी दी। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सहीराम (60) पुत्र दौलाराम मेघवाल निवासी गांव न्यौलखी ने रिपोर्ट पेश की कि उसके दो लड़के हैं जो सरकारी नौकरी करते हैं। उसका छोटा लड़का चरण सिंह जिला राजसमंद में अध्यापक है, जो दीपावली की छुट्टियों में घर पर आया हुआ था। Hanumangarh News

बीस अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार था। उस दिन रात्रि को 8 से 8.30 बजे वह, उसका लड़का चरण सिंह तथा गांव का संदीप पुत्र बृजलाल मेघवाल व विनोद पुत्र मनीराम मेघवाल घर में गली के पास बने कमरे में बैठे थे। तभी उनके गांव के प्रहलाद पुत्र रामस्वरूप नायक, नरेश पुत्र जगदीश नायक व 2 लड़के आए और घर के आगे गली में पटाखे बजाने लगे। जोर-जोर से शोर मचाया तो उसने कमरे से बाहर निकलकर देखा तो यह सभी लोग उसके घर के गेट के आगे पटाखे चला रहे थे। उसने इन्हें कहा कि वे यहां पटाखे मत चलाएं। इस बात से प्रहलाद व नरेश वगैरा नाराज हो गए एवं उसके साथ झगड़ा एवं हाथापाई करने लगे।

इतने में शोर सुनकर कमरे में बैठे चरण सिंह, संदीप व विनोद बाहर आ गए। पड़ौसी दुकानदार च्यानण पुत्र देवीलाल शर्मा तथा पड़ौस के अन्य कई लोग आ गए। इन्होंने समझाकर प्रहलाद व नरेश वगैरा को घर भेज दिया। फिर करीब 15-20 मिनट बाद प्रहलाद, नरेश के अलावा दलीप पुत्र श्यामलाल नायक, रामस्वरूप पुत्र श्यामलाल नायक, चांदराम पुत्र श्यामलाल नायक व रामस्वरूप नायक की पत्नी उनके घर के गेट के आगे आए एवं गेट को जोर-जोर से पीटने लगे। गेट को धक्का देकर खोलने का प्रयास करने लगे।

गेट अन्दर से बंद होने के कारण नहीं खुला तो दीवार को फांदकर घर में घुस गए एवं गेट खोल लिया। तब वह व उसका लड़का चरण सिंह बाखल में खड़े थे। इन लोगों ने उनके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने शोर मचाया तो आस-पड़ौस के काफी लोग आ गए। इस पर यह लोग मुकदमे में फंसाकर उसके लड़के की नौकरी खराब कर उसे घर बैठाने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई प्रेम कुमार को सौंपी। Hanumangarh News