टाइम्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

Hanumangarh News
टाइम्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति के समक्ष अपने विचार

Students met the President: हनुमानगढ़। चिल्ड्रन्स डे के मौके पर हनुमानगढ़ टाउन स्थित टाइम्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह विद्यालय एवं विद्यार्थियों के लिए गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण रहा, जिसने सभी के मन में उत्साह और गर्व की लहर भर दी। राष्ट्रपति से मुलाकात के मौके पर विद्यालय निदेशक गोपाल किशन लड्ढा तथा प्रिंसिपल नेहा शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को इस अनोखे अनुभव के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि यह पल बच्चों के जीवन में सदैव यादगार रहेगा। Hanumangarh News

राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में स्कूल के छात्र-छात्राएं रितिका जिनागल पुत्री विजेंद्र जिनागल, रुपिन्द्र, यश लड्ढा और जैविका शामिल थे, जिन्हें राष्ट्रपति के सामने अपने विचार रखने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिला। विद्यालय के चेयरमैन सागर माल लड्ढा ने इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें राष्ट्रसेवा तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने इस मुलाकात को टाइम्स पब्लिक स्कूल की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे अवसर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रदान किए जाते रहेंगे। Hanumangarh News