Sri Ganganagar Protocol controversy: विधायक जयदीप बिहाणी व कलेक्टर डॉ. मंजू की मंच पर तीखी नोक-झोंक, प्रोटोकॉल विवाद सुर्खियों में छाया

Sri Ganganagar News

Sri Ganganagar Protocol controversy: श्रीगंगानगर। जिले में आयोजित सरदार पटेल जयंती कार्यक्रम के दौरान विधायक जयदीप बिहाणी और जिला कलेक्टर डॉ. मंजू के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच हुआ यह विवाद जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय पद यात्रा के कार्यक्रम में कलेक्टर के देर से पहुँचने पर विधायक बिहाणी नाराज़ हो गए और मंच पर ही कलेक्टर से प्रोटोकॉल का पालन न होने की बात कही। Sri Ganganagar News

विधायक का कहना था कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होने के बावजूद उनके स्वागत के लिए न कोई अधिकारी मौजूद था और न ही प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी उपेक्षा की गई और मंच पर पहुँचने के बाद भी उन्हें सम्मानजनक व्यवहार नहीं मिला। इसी मुद्दे के कारण माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया और मंच पर ही दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

विधायक बिहाणी ने कलेक्टर और एडीएम सुभाष चंद्र से कहा कि प्रशासन को कार्यक्रमों में डेकोरम का पालन करना चाहिए तथा जनप्रतिनिधियों का सम्मान सुनिश्चित करना चाहिए। इस दौरान उनके कुछ कथन पर वातावरण और अधिक गर्म हो गया। वहीं कलेक्टर डॉ. मंजू ने अपने स्तर पर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, परन्तु विवाद बढ़ता चला गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई तीखी बातचीत सुनी जा सकती है। स्थानीय लोगों और राजनीतिक हल्कों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं। कई लोग इसे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल की कमी मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में सौहार्द बनाए रखना आवश्यक है। Sri Ganganagar News