शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल श्रीगुरुसर मोडिया में खेलकूद प्रतियोगिता में यह छात्रा रही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Sri Gurusar Modia News

प्रतियोगिता में सहजो बाई सदन विजेता तथा मैरी सदन रहा उपविजेता

गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल श्री गुरुसर मोडिया में 14 व 15 नवम्बर को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासिका, प्राचार्या, उप प्राचार्या व अध्यापिकाएं व विद्यालय छात्राएँ शामिल रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से की गई। इस अवसर पर चारों सदनों द्वारा आकर्षक व बडे ही अनुशासित तरीके से मार्च-पास्ट, पीटी प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेल 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग रेस, बाधा दौड़, नीडल रेस, थ्री लैग रेस, थ्री लेग दौड, टीम गेम में रस्साकस्सी, पास दी बाल आदि खेल शामिल रहे। किडर गार्डन सेक्शन में हिट द एम, इट एंड रन, पिक एण्ड पुट, पिक एण्ड थ्रो, ब्रस्ट द बैलून, स्पून रेस, फ्राग रेस, आदि खेल आकर्षण का केंद्र रहे। Sri Gurusar Modia News
इस प्रतियोगिता में सहजो बाई सदन विजेता तथा मैरी सदन उपविजेता रहा। विजेता तथा उपविजेता सदनों को विद्यालय प्रशासिका व प्राचार्या ने चमचमाती हुई ट्राफी प्रदान की। वहीं कक्षा बारह की छात्रा प्रियंका को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी छात्राओं को विद्यालय की प्रशासिका डॉ. नवजोत कौर गिल व प्राचार्या मि.सोनल इन्सां के द्वारा स्वर्ण, रजत व कांस्य मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रशासिका तथा प्राचार्या द्वारा विजेता उपविजेता सदनों तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को बधाई दी। Sri Gurusar Modia News

शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज श्रीगुरुसर मोडिया में स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन

श्री गुरुसर मोड़िया (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलज में 17वीं वार्षिक दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन वीरवार को बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके पश्चात स्पोर्ट्स थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों में ऊर्जा का संचार कर दिया। चारों सदनों- मीराबाई, राबिया बसरी, शबरी एवं सहजोबाई हाउस- ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता के दौरान स्कीपिंग रेस, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, रिले रेस, स्लो साइकलिंग, कबड्डी और वेटलिफ्टिंग जैसी विभिन्न स्पधार्ओं का सफल आयोजन हुआ।

मीराबाई हाउस ने शानदार प्रदर्शन कर जीती समग्र विजेता ट्रॉफी, राबिया बसरी हाउस रहा द्वितीय | Sri Gurusar Modia News

शानदार प्रदर्शन करते हुए मीराबाई हाउस ने समग्र विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि राबिया बसरी हाउस उपविजेता रहा। बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्राएँ कुमारी अनु और कुमारी अमनदीप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नवजोत कौर गिल ने विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किए तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। इसके साथ ही पावरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग में उपलब्धि प्राप्त करने वाली छात्राएँ आरजू और रमनदीप को महाविद्यालय की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए। इस अवसर पर डॉ. गिल ने कहा कि- खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की नींव हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए ताकि वे भविष्य में हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकें। राष्ट्रगीत के साथ स्पोर्ट्स मीट का सफल समापन हुआ।