
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: सीएम फ्लाइंग की टीम ने शेरपुर मोड़ के पास यूरिया से ग्लू बनाने वाली फैक्ट्री एसएस टर्मिशील ब्रदर्स ग्लू फैक्ट्री में छापा मारा। छापे के दौरान टीम को मौके पर टेक्निकल यूरिया खाद के लगभग 28 कट्टे बरामद हुए। वही टीम ने मौके से खाद के तीन सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि ग्लू बनाने के लिए शायद किसानों को मिलने वाले खाद से ग्लू बनाया जा रहा हो। Pratap Nagar News
मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि शेरपुर मोड़ के पास एसएस टर्मिशील ब्रदर्स ग्लू फैक्ट्री में अवैध तरीके से यूरिया से ग्लू बनाने का काम किया जा रहा है जिसमें काफी समय से किसानों को मिलने वाले खाद से फैक्ट्री में ग्लू बनाया जाता है जिसको प्लाईवुड फैक्ट्री में सप्लाई किया जाता है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा जहां पर टीम ने मौके से टेक्निकल यूरिया के 28 कट्टे बरामद किए और उनके तीन तरह के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिए। आपको बता दे इस फैक्ट्री पर लगभग दो साल पहले भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की थी जिसमें किसानों के खेतों में प्रयोग होने वाले यूरिया से ग्लू बनाया जा रहा था और मौके से फैक्ट्री के मालिक और यूरिया भी बरामद किया गया था।
सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज राजेश ने बताया कि सूचना के बाद फैक्ट्री पर छापा मारा लेकिन मौके से टेक्निकल ग्रेड का यूरिया बरामद हुआ। पहले से बने ग्लू में किसानों के काम में प्रयोग होने वाले यूरिया का प्रयोग ना किया गया हो इसकी जांच के लिए तीन प्रकार के सेंपल लिए गए है और लैब भेज दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जनक एएसआई, कृषि विभाग एसडीओ अजय कुमार, परविंदर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– बाइक सवार पुलिसकर्मियों को पटाखा बुलेट से मारी टक्कर, गम्भीर














