कांग्रेस नेता ने घायल युवक की माँ से मिलकर दी सांत्वना, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना
- मृतक आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी तथा घायलों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की मांग
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Delhi Blast: कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने कैराना पहुंचकर दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए युवक अमन के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही, मृतक आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी तथा घायलों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की मांग की है। Kairana News
रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने विगत 10 नवंबर को दिल्ली के लालकिले के निकट हुए ब्लास्ट में घायल मोहल्ला बेगमपुरा निवासी युवक अमन के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता ने घायल युवक की माँ से बात करते हुए परिवार के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। बाद में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद भी सरकार नही चेती। यदि समय रहते सरकार ने कार्यवाही की होती तो इतनी बड़ी घटना घटित न होती।
कांग्रेस नेता ने मृतक आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी एवं घायलों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने तथा उनके उपचार की समूची व्यवस्था करने की मांग की है। इसके बाद, कांग्रेस नेता विस्फोट का शिकार हुए युवक नोमान के परिजनों से मिलने के लिए झिंझाना के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान, शमशीर खान, आलम चौधरी आदि मौजूद रहे। Kairana News
मरहूम कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज के आवास पर नही गए अजय राय, रोष
रविवार को कांग्रेस पार्टी के उत्तर-प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली विस्फोट में घायल हुए युवक अमन के परिजनों से मुलाकात के लिए कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा में आये थे। अमन के परिजनों से मुलाकात के पश्चात कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनसे मरहूम अब्दुल हफीज के मोहल्ले में ही स्थित आवास पर पहुंचने का आग्रह किया। परन्तु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर्याप्त समय न होने की बात कहकर झिंझाना के लिए निकल गए।
इस पर मौके पर मौजूद अब्दुल हफीज के समर्थकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के व्यवहार पर कड़ा एतराज जताया। कांग्रेसजनों का कहना था कि अब्दुल हफीज ने करीब 35 वर्षों तक कैराना में पार्टी के लिए कार्य किया था। ऐसे में पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता द्वारा उन्हें विस्मृत करना भावनाओं को आहत करने जैसा है। इस दौरान नदीम अली, सलमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।















