पुलिस ने छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

Amroha News
Amroha News: पुलिस ने छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

अमरोहा (सच कहूँ/कपिल कुमार)। Amroha News: अमरोहा के गजरौला कोतवाली परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा शिव इंटर कॉलेज की छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को थाने में होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्हें साइबर अपराध, यातायात माह के नियमों और महिला संबंधी अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। कोतवाल मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपराध रोकथाम की बुनियादी जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। Amroha News

उन्होंने युवतियों को सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने, अजनबियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।उन्होंने यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर भी जोर दिया और बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों और पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे महिला हेल्पलाइन, 112 सेवा और साइबर हेल्पलाइन की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी पुलिस अधिकारियों से विभिन्न सवाल पूछे जिनके उचित समाधान व मार्गदर्शन प्रदान किए गए। पुलिस प्रशासन ने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। Amroha News