शहर के हजारों नागरिकों ने बढ़ाया यातायात जागरूकता का कदम,आमजन को ट्रेफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता को समर्पित “यातायात माह-नवंबर 2025” के अवसर पर भव्य वॉकथॉन का आयोजन किया गया। यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस विशाल कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने किया। उत्तर प्रदेश शासन एवं यातायात निदेशालय, लखनऊ के निर्देशों के तहत गाजियाबाद यातायात पुलिस तथा सिविल डिफेन्स के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन जनपद भर में चर्चा का केंद्र बना रहा।और आमजन को ट्रेफिक नियमों के प्रति सजग बनाने का काम किया। Ghaziabad News
जिले के उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में बढ़ा उत्साह
वॉकथॉन की शुरुआत प्रातः 8 बजे कविनगर रामलीला मैदान से हुई और यह शास्त्रीनगर चौराहा, हापुर चुंगी, कविनगर सी-ब्लॉक बाजार तथा केडीबी स्कूल तिराहा होते हुए पुनः रामलीला मैदान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी, केशव चौधरी, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, डीसीपी निमिष पाटिल, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी, डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन, ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त सच्चिदानंद सहित सभी एसीपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की। ट्रेफिक पुलिस के इस भव्य वॉकथॉन में प्रमुख रूप से सांसद अतुल गर्ग , पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल, शहर विधायक संजय शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी , लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल सहित शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए। Ghaziabad News
हजारों नागरिक, संस्थान और स्वयंसेवी संगठनों ने लिया उत्साहपूर्ण हिस्सा
इस वॉकथॉन में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सिविल डिफेन्स कोऑर्डिनेटर ललित जायसवाल , डिजिटल वॉलंटियर फोर्स (डीवीएफ ) के सदस्य, एनसीसी कैडेट्स, प्रशिक्षणरत आरक्षी, ट्रांसपोर्ट एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा जनपद के विभिन्न कॉलेजों,विशेषकर आईटीएस कॉलेज और पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एनसीसी कैडेट्स तथा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा एवं यातायात नियमों से संबंधित संदेशपट लेकर नागरिकों को हेल्मेट/सीटबेल्ट उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक और स्टार कलाकारों की उपस्थिति बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के बाद कविनगर रामलीला मैदान में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं और राहुल खन्ना एजुकेशन ट्रस्ट की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों को प्रभावशाली अंदाज़ में दर्शाया गया।वॉकथॉन का मुख्य आकर्षण रहे लोकप्रिय हरियाणवी लोकगायक मासूम शर्मा और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी, जिनकी मौजूदगी ने युवाओं में खासा उत्साह भरा।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की अपील: “सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा
ट्रैफिक पुलिस आयुक्त त्रिगुण बिसेन और ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त सच्चिदानंद ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है,थोड़ी सी सावधानी आपकी और आपके परिवार की जिंदगी बचा सकती है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:- पुलिस ने छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक















