Maharashtra: पुणे महाराष्ट्र की साध-संगत द्वारा बाल दिवस पर मानवता-भरी सेवा

Maharashtra
Maharashtra: पुणे महाराष्ट्र की साध-संगत द्वारा बाल दिवस पर मानवता-भरी सेवा

महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज)। Maharashtra: बाल दिवस के पावन अवसर पर, पुणे महाराष्ट्र की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के पवित्र संदेश “मानवता ही सच्चा धर्म है” को जीवन में उतारते हुए प्रेम, दया और करुणा से परिपूर्ण एक अनोखी मिसाल पेश की। संगत ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीब, जरूरतमंद और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को खुशियां बांटने का नेक कार्य किया।

सेवधारियों ने पूरी लगन और प्रेम से बच्चों के लिए नए कपड़े, गर्म वस्त्र, जूते, खिलौने, टॉयज़, चॉकलेट, मिठाइयाँ, पॉपकॉर्न और अन्य जरूरत का सामान वितरित किया। जैसे ही संगत पहुंची, मासूम बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक फैल गई। छोटे-छोटे हाथों में खिलौने और चॉकलेट आते ही बच्चों की मुस्कुराहट देख कर सभी सेवाधारीयों का मन भी भाव-विभोर हो उठा।

संगत के अनुसार, इस सेवा का उद्देश्य था कि कोई भी बच्चा बाल दिवस पर उदास न रहे और हर घर में खुशियों की रोशनी फैले। पुणे की साध-संगत ने बताया कि यह सेवा सतगुरु की प्रेरणा से लगातार की जाती है और आगे भी जारी रहेगी।

पूरे आयोजन में संगत ने अनुशासन, प्रेम और भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत की। बच्चों के साथ खेलकर, उनसे बातचीत करके और उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर सेवाधारीयों ने भी सच्चे अर्थों में बाल दिवस मनाया। Maharashtra

अंत में, सभी ने सतगुरु के चरणों में अरदास की कि हमेशा ऐसे ही परमार्थ करने का सौभाग्य मिलता रहे और हर जगह मानवता की खुशबू फैलती रहे।

यह भी पढ़ें:- England: इंग्लैंड की साध-संगत ने 500 पौधे व 2000 पनीरी लगाकर मनाई पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी