गुरुग्राम में जल्द बनेगा 400 बेड का आधुनिक अस्पताल: आरती सिंह राव

Gurugram News
Gurugram News: सोहना अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन व फर्रुखनगर में एक्स-रे मशीन के वर्चुअली उद्घाटन करतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।

हरियाणा के लिंगानुपात में सुधार के लिए प्रदेशवासियों का जताया आभार

  • गुरुग्राम जिले में बनेंगे 30 आरोग्य सेंटर
  • पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान ने संगठन को उपलब्ध कराई मशीनों की राशि

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि गुरुग्राम में 400 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार शीघ्र ही अस्पताल निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करेगी। अस्पताल में 400 बेड के साथ 200 अतिरिक्त बेड के विस्तार की भी व्यवस्था निर्माण चरण में ही की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को सेक्टर-10 कादीपुर रोड स्थित रोटरी ब्लड बैंक सेंटर में सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। Gurugram News

इन दोनों मशीनों को समाजसेवी ओमप्रकाश कथूरिया (ओम स्वीट्स) की ओर से पंजाबी बिरादरी महा संगठन को अपने सीएसआर से फंड दिया गया। महा संगठन ने स्वास्थ्य विभाग को ये मशीनें दोनों अस्पतालों के लिए भेंट की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने रोटरी ब्लड केंद्र का निरीक्षण किया, सुविधाओं का जायजा लिया तथा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों से बातचीत की। उन्होंने रोटरी क्लब को 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए सरकार जिले में 30 अर्बन आरोग्य केंद्र स्थापित करने जा रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य संरचना को सुदृढ़ करते हुए हाल ही में 1100 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। आने वाले दिनों में और नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिंगानुपात में पिछले समय में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिसके लिए उन्होंने जनता का आभार जताया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। Gurugram News

थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को नि:शुल्क सेवाएं और ब्लड बैंक की सस्ती सुविधाओं को सराहनीय बताते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक हर सहयोग प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने सोहना नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तथा फरुखनगर नागरिक अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम की ओर से प्रधान मुकेश शर्मा, उपप्रधान रविंद्र जैन, महासचिव डा. मुनीष खुल्लर ने पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। बिरादरी की टीम में अनिल कुमार, रमेश कामरा, युधिष्टिर, किशन बुद्धिराजा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- सड़क सुरक्षा का महाअभियान: गाजियाबाद में यातायात पुलिस का भव्य वॉकथॉन