Snatching: नशीला पदार्थ सुंघाकर बालियां और तबीजी निकाली

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

Snatching: हनुमानगढ़। सब्जी लेकर जा रही महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बालियां और तबीजी निकालकर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात को एक महिला व दो पुरुषों ने अंजाम दिया। वारदात का शिकार हुई महिला की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में प्रार्थना पत्र पेश किया गया है। Hanumangarh News

बिमला देवी पत्नी साहबराम निवासी वार्ड 16, गांव जंडावाली ने बताया कि वह शनिवार की शाम करीब 4-5 बजे जंक्शन की सब्जी मण्डी में सब्जी खरीदकर शहीद भगतसिंह चौक के नजदीक टाउन रोड पर पहुंची तो वहां एक महिला व दो पुरुष खड़े थे। इनमें से महिला ने उसे कुछ सुंघा दिया। इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद इन लोगों ने उसके कानों में पहनी बालियां व गले में पहनी तबीती निकाल ली। जब उसे होश आया तो बालियां व तबीती गायब मिली। बिमला देवी ने अज्ञात महिला व दोनों पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। Hanumangarh News