आरोपी पर चोरी, ब्लैकमेलिंग के थाना सीवन, सदर व शहर में दर्ज है करीब 10 मामले
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने के मामले में वांछित आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा काबू किया गया है। आरोपी पर चोरी, ब्लैकमेलिंग के थाना सीवन, सदर व शहर में 10 मामले दर्ज है।
गांव मटौर निवासी सोनू की शिकायत अनुसार उसकी गांव में कबाड़ी की दुकान है। 24 मई को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें एक महिला ने कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने कैथल बुलाया। महिला के कहने पर वह बाइक से कैथल के चीका चौक पहुंचा, जहां वही महिला उसे मिली और अपने घर पर सामान दिखाने के बहाने ले गई। घर के अंदर जाते ही कमरे में पहले से मौजूद 1 लड़की, 1 महिला, 4 लड़के और 1 बुजुर्ग ने उसे कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जेब से 10 हजार रुपये नकद निकाल लिए और जबरन 40 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। Kaithal News
जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच दौरान स्पेशल डिटेक्टिव युनिट टीम वांछित आरोपी सीवन हाल भैनी माजरा मोड कैथल निवासी रवि को शुगर मिल कालोनी कैथल के पास से काबु कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है,जबकि आरोपी रवि निरंतर फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में चोरी के 4 मामले, थाना सदर में चोरी के 3 मामले, थाना शहर में ब्लैकमेलिंग का एक व चोरी का एक तथा थाना सदर बिलासपुर में चोरी का एक मामला दर्ज है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:- Mission Shakti: सेंट आरसी स्कूल में महिला अधिकारों के प्रति किया जागरूक















