
Welfare Work: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सर्द रातों और डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण जहां आम लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं, वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। रविवार देर रात को भी सरसा ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने डेंगू पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए तुरंत प्लेटलेट्स दान किए। Sirsa News
सरसा ब्लॉक के प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर से रविवार शाम को ओ-पॉजिटिव सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) की इमरजेंसी कॉल आई। कॉल आते ही ब्लॉक के सेवादार बिना एक पल गंवाए अस्पताल पहुंच गए और जरूरतमंद मरीजों के लिए प्लेटलेट्स दान किए। इस नेक कार्य में सरसा ब्लॉक के सेवादार सुंदर लाल इन्सां, कविराज विक्रम इन्सां, सतपाल इन्सां, चंदन इन्सां और सन्नी इन्सां शामिल हुए।
ये सभी सेवादार प्लेटलेट्स दान करके रात के करीब 2 बजे घर लौटे। कस्तूर सोनी इन्सां ने आगे बताया कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी लगातार रक्तदान और प्लेटलेट्स दान करके डेंगू पीड़ितों के इलाज में सहयोग कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर ये सेवादार दिन-रात, सर्दी-गर्मी कुछ नहीं देखते और हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। Sirsa News
डेंगू के इस सीजन में सरसा सहित आसपास के इलाकों में प्लेटलेट्स की भारी कमी देखी जा रही है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का यह त्वरित और निस्वार्थ सेवा कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं एसडीपी डोनेट करने पर ब्लड सेंटर के चिकित्सकों ने सभी सेवादारों को मेडल पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सेवादारों ने एक स्वर में कहा कि भविष्य में भी वे यह कार्य पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए जारी रखेंगे। Sirsa News














