पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। टिब्बी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घर से स्कूल गई छात्रा की चप्पलें इंदिरा गांधी नहर के किनारे पर बरामद हुईं। इससे उसके नहर में कूदने की आशंका है। परिजनों की ओर से नहर किनारों पर निगरानी की जा रही है। फिलहाल छात्रा के पिता की रिपोर्ट के आधार पर टिब्बी पुलिस थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र पेश करते हुए बताया कि उसकी 15 साल 5 माह की लड़की 15 नवम्बर को घर से स्कूल गई थी। उसकी लड़की अपना बैग स्कूल में रखकर उसी वक्त बाहर आ गई। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं लगा। तलाश करने पर उसकी लड़की की चप्पल की जोड़ी इंदिरा गांधी नहर के किनारे पड़ी मिली। उनके घर पर बगैर सिम का मोबाइल फोन है। उस मोबाइल फोन पर किसी के साथ चेट हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सूरेवाला चौकी प्रभारी एसआई राजपाल सिंह के सुपुर्द किया। Hanumangarh News















