जाखल (तरसेम सिंह)। खंड जाखल के गांव म्योंद कलां के शहीद करतार सिंह सराभा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक सामरोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र भांभू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शहीद करतार सिंह सराभा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि दी और अपने संबोधन में कहा कि ऐसे देश भक्तों की याद में होने वाले कार्यक्रम आने वाली युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना सिखाते हैं। इस वार्षिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओंं ने शहीद करतार सिंह सराभा को याद करते हुए देश भक्ति से ओतप्रोत मिक्स गीत गायन करते हुए घंटों तक समय को बंदे रखा।
मंच संचालन नेहा रानी और कोमल ने किया। स्कूल छात्रा सुखमन, रहमत, जैस्मीन, हिमानी, सिमरन, पूजा, पिंकी इत्यादि ने “देशों में देश भारत” पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मनमोहन लिया। इसके अलावा छात्र अमृतपाल सिंह, अपकीर्त सिंह, परमीत सिंह, सुखा, दीपक, सुखचैन राय, दीपक, मनप्रीत सिंह इत्यादि ने “जदो तक तेरा नाम रहे करतार सिंहा” गीत पर प्रस्तुति देकर करतार सिंह सराभा की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा संस्कृति कार्यक्रम में हुस्न, राजदीप, जैस्मीन, ज्योति रानी, ज्योति देवी ने राजस्थानी वेशभूषा में “घूमर” गीत पर प्रस्तुती देकर लोगों को आश्चर्यजनिक कर दिया। इस मौके पर स्कूल संचालक तारा चंद ने शहीद करतार सिंह सराभा को याद करते हुए बताया की मात्र 19 वर्ष की आयु में देश को आजाद कराने के लिए शहीद करतार सिंह सराभा ने फांसी के फंदे को चूम लिया। जिसको शहीद भगत सिंह भी अपना आदर्श मानते थे। स्कूल प्रिंसिपल आशा रानी ने अपने स्कूल की उपलब्धियो के बारे में भी बताया। वहीं उन्होंने मुख्य अतिथियों और स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थीयो को समानित भी किया गया। मास्टर तारा चंद ने इस सफल कार्यक्रम का श्रेय मैडम मनीषा वर्मा और अध्यापक सुभाष कालवी को देते हुए कहा कि उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों से बहुत अच्छे ढंग से तैयारी करवाई। इस अवसर पर म्योद कलां सरपंच प्रतिनिधि गोबिंद सिंह, दीवाना सरपंच बिट्टू रोज, म्योद खुर्द से सरपंच गुरमीत सिंह, पंच संदीप बिका, चांदपूरा से तरसेम सिंह ग्रेवाल के अलावा अध्यापिका सुखपाल, हरमीत, प्रियंका, हरजिंदर, नेहा, मनीषा, परमिंदर, मैडम गुरपाल सहित समूह स्कूल स्टाफ के अलावा बच्चों के अभिभावक और गणमान्य लोग मौजूद रहे















