Maoist Arrested: पुलिस की बड़ी सफलता! मजदूर बनकर छिपे 31 उग्रवादी किये गिरफ्तार

Rohtak News
Sanketik Photo

Maoist Arrested: विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश की राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को माओवादियों की सक्रियता की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। खुफिया इनपुट के आधार पर की गई व्यापक कार्रवाई में पुलिस ने छत्तीसगढ़ मूल के कुछ प्रमुख सदस्यों सहित कुल 31 माओवादियों को पकड़ा है। Andhra Pradesh News

जानकारी के अनुसार, विजयवाड़ा के कनुरू क्षेत्र में न्यू ऑटोनगर स्थित एक चार मंजिला भवन में छिपे 27 माओवादी दबोचे गए। इनमें अधिकांश महिलाएँ थीं, जो बाहरी संदेह से बचने के लिए स्वयं को मजदूर बताकर इलाके में ठहरी हुई थीं। शहर में संदिग्ध गतिविधियाँ बढ़ने के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तलाशी अभियान शुरू किया था।

अतिरिक्त महानिदेशक (खुफिया) महेश चंद्र लड्ढा ने बताया कि कृष्णा जिले, विजयवाड़ा और काकीनाडा से कुल 31 माओवादियों को हिरासत में लिया गया है। चूँकि इस क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं, इसी वजह से माओवादियों ने भीड़ में घुलने-मिलने के लिए मजदूरों का रूप धारण किया था। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और यह स्पष्ट नहीं है कि किसी प्रकार का हथियार या विस्फोटक जब्त हुआ है या नहीं। Andhra Pradesh News

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई उसी संयुक्त अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत आंध्र–ओडिशा सीमा से लगे अल्लूरी सीताराम राजू जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों ने शीर्ष माओवादी नेता हिडमा और उसकी पत्नी राजी सहित छह नक्सलियों को मार गिराया था।

छत्तीसगढ़ में चल रहे सघन अभियानों के चलते कई माओवादियों के आंध्र प्रदेश में घुसने की आशंका पहले ही जताई गई थी। एडीजी (इंटेलिजेंस) ने कहा कि पिछले एक महीने से इस पूरे क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अब ऑटोनगर में स्थित उस इमारत के मकान मालिक से पूछताछ कर रही है, जहाँ माओवादियों को शरण मिली थी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि पकड़े गए लोग किसी नए हमले की योजना बना रहे थे या केवल अस्थायी रूप से छिपे हुए थे। Andhra Pradesh News