एक्शन मोड में भिवानी पुलिस: फिरौती ना देने पर मारपीट करवाने के आरोपी पीयूष उर्फ बच्ची को 12 घंटे में किया काबू

Bhiwani News
Bhiwani News: कान पकड़कर माफी मांगते पुलिस गिरफ्त मे फिरौती मांगने का आरोपी। छाया : नितिन।

बच्ची ने अपने साथी भेजकर व्यापार मंडल के प्रधान के बेटे से मांगी थी फिरौती

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ हरियाणा में जारी ऑपरेशन ट्रैक डाउन का असर लगातार जारी है। इसी के चलते भिवानी पुलिस ने फिरौती मँगवाने वाले मास्टर माइंड को गिरफतार किया। सीसीटीवी में कैद मारपीट की ये घटना भिवानी हालु बाजार की है। जहां कुछ युवक दुकान में घुस कर व्यापार मंडल के प्रधान भानू प्रकाश के बेटे जतिन को पीट रहे हैं। जतिन अब चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती है।

जहां उसका इलाज चल रहा है। जतीन ने बताया था कि कुछ युवक उससे दुकान चलाते रहने पर फिरौती मांगने आए और फिरौती या हफ़्ता ना देने पर उसकी पीटाई कर दी। ये मारपीट की घटना रविवार रात की है। सुबह पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी तो एसपी सुमीत कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते केस सीआईए-2 थाने को सौंपा। सीआईए-2 थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ घटना के मास्टर माइंड पीयूष उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया और अच्छी खासी धुनाई की। जिसका नतीजा है कि अब वह पुलिस के कंधे तो बैशाखी बनाकर चलने पर मजबूर है। साथ ही अब कान पकड़ कर आगे कभी बदमाशी ना करने की कसम खा रहा है। Bhiwani News

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि हालु बाजार में हलवाई की दुकान चला रहे एवं व्यापार मंडल के प्रधान भानू प्रकाश के बेटे जतीन से शुभम व रोहित नामक दो युवकों ने कहा कि वो बच्ची के साथी है और दुकान चलानी है तो बच्ची को फिरौती देनी होगी। जब जतीन ने मना किया कि ये दोनों युवक अन्य दो तीन और युवकों को लेकर जतीन को पीटने पहुँच गए। डीएसपी ने कहा कि बच्ची इस पूरी घटना का मास्टर माइंड है जो गिरफ्तार हो चुका है। बच्ची पर पहले भी ऐसे 10-12 केस हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट के आरोपी शुभम व रोहित को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Airtel News: लद्दाख के दूरस्थ गांवों मान, मेराक तक पहुंची एयरटेल की कवरेज