अखिलेश द्वारा अपराध कर अर्जित की गई थी लाखों की संपत्ति
फिरोजाबाद (सच कहूं/विकास पालीवाल)। Firozabad News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मामले में गैंगस्टर एक्ट से संबंधित गैंग लीडर अखिलेश उर्फ अखलेश पुत्र शम्भूदयाल निवासी सिकेरा थाना मटसैना, हाल निवासी केदारी कॉलोनी जसलई रोड शिकोहाबाद द्वारा लगातार अपराध कर अर्जित की गई कुल 16 लाख 57 हजार पाँच सौ अड़तालीस रुपये की अचल संपत्ति को आज धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एवं समाज विरोधी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत कुर्क किया गया है। Firozabad News
गैंगस्टर एक्ट में नामजद गैंग लीडर अखिलेश उर्फ अखलेश व उसके साथियों द्वारा द्वारा फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाकर धांधली करना, अवैध वसूली, ठगी, दस्तावेज फर्जीवाड़ा आदि अपराधों से भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित कर चल/अचल संपत्तियाँ खरीदी गईं थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि अभियुक्त अखिलेश द्वारा 2024 मे उ0प्र0 पुलिस में सिपाही की लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्बर बैठाकर षडयन्त्र के तहत लिखित परीक्षा करना व संगठित अपराध किया जाना पाया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम मय राजस्व टीम द्वारा थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मामले में अभियुक्त अखिलेश निवासी केदारी कॉलोनी जसलई रोड शिकोहाबाद (फिरोजाबाद ) की अचल सम्पत्ति आवासीय मकान मोहल्ला शम्भू नगर शिकोहाबाद की क्षेत्रफल 725 वर्गफीट (67.38 वर्गमीटर जिसकी कीमत 16 लाख 57 हजार 548 रूपये) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इस दौरान थाना प्रभारी मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा, तहसीलदार नितिन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:- साइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 8 साइकिल बरामद















