Welfare Work: सरसा। आज अपने जन्मदिन की खुशी में ऐलनाबाद के डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर किसी जरूरमंद के लिए रक्तदान करके इंसानियत का भी धर्म निभाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसा के ब्लॉक ऐलानबाद के डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अंकित इन्सां (एमएसजी आई टी विंग सेवादार) ने पूूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अपने जन्मदिन की खुशी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा में जाकर पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में रक्तदान किया। जो रक्त किसी जरूरतमंद मरीज को चढ़ाकर उसकी जान बचाने में मदद करेगा। Sirsa News
अंकित इन्सां के साथ ही उनके एक परिजन ने भी खूनदान किया है।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह मानवता की सेवा करने की प्रेरणा उन्हें पूज्य गुरु जी से ही मिली है। पूज्य गुरू जी के वचन हैं कि अपनी हर खुशी के मौके पर इंसानियत की सेवा करनी चाहिए, मानवता भलाई का कोई न कोई कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा पाकर आज उन्होंने यह मानवता भलाई का कार्य किया है। Sirsa News















