पटियाला में 270 पदों में आयु सीमा छूट की मांग को लेकर संघर्ष तेज
- 2200 में से 1850 उम्मीदवार ओवरएज होने का दावा, आत्मदाह की चेतावनी
पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। Patiala News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की कोठी के पास बेरोजगार मल्टीपरपज यूनियन के दो सदस्य अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। उनके पास पेट्रोल की बोतलें भी थीं और उन्होंने आत्मदाह की धमकी दी। वहीं नीचे अन्य बेरोजगारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, बेरोजगार मल्टीपरपज कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। सरकार द्वारा जारी 270 पदों में भर्ती के लिए आयु सीमा छूट की मांग की जा रही है। Patiala News
इसी कारण स्वास्थ्य मंत्री की कोठी के पास आम आदमी क्लीनिक के पीछे पानी की टंकी पर चढ़कर मोर्चा लगाया गया। टैंकी पर बैठे मक्खन सिंह चीमा मंडी और हीरा लाल श्री अमृतसर साहिब ने कहा कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद उन्हें आयु सीमा में छूट नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर भरोसा दिलाया था कि ओवरएज हो चुके बेरोजगारों को आवेदन का अवसर मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की 270 पदों में ऐसा नहीं हुआ। आज जब बेरोजगार स्वास्थ्य मंत्री की कोठी का घेराव करने पहुंचे, उसी समय बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट ने 270 पदों के लिए लिखित परीक्षा के रोल नंबर अपलोड कर दिए। इसके विरोध में दो बेरोजगार टैंकी पर चढ़ गए।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ढिल्लवा ने कहा कि पिछली सरकारें ओवरएज बेरोजगारों को आवेदन का भरोसा देती रही हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। विभाग द्वारा जारी 270 पदों में केवल 350 उम्मीदवार ही आयु सीमा में आते हैं, जबकि 2200 में से लगभग 1850 उम्मीदवार ओवरएज हो चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। टंकी पर बैठे युवाओं ने वीडियो जारी कर आत्मदाह की धमकी दी है।
शाम तक टंकी से नहीं उतरे थे युवक | Patiala News
एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा और डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह सहित अधिकारियों ने युवाओं से बातचीत कर उन्हें नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। शाम पांच बजे तक खबर लिखे जाने तक दोनों युवक टंकी पर ही डटे हुए थे।















