US-India Defense Deal: रूस के बाद अब अमेरिका ने भी इंडिया के साथ की ये बड़ी डिफेंस डील! 93 मिलियन डॉलर की जेवलिन मिसाइल देगा अमेरिका

US-India Defense Deal
US-India Defense Deal: US-इंडिया के बीच बड़ी डिफेंस डील! अमेरिका भारत को देगा 93 मिलियन डॉलर की जेवलिन मिसाइल

संयुक्त राज्य अमेरिका की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने भारत को एक्सकैलिबर प्रक्षेप्य तथा जेवलिन मिसाइल प्रणाली की दो महत्त्वपूर्ण सैन्य बिक्री को स्वीकृति प्रदान की है। इन रक्षा उपकरणों का संयुक्त मूल्य लगभग 93 मिलियन अमेरिकी डॉलर आँका गया है। सूत्रों के अनुसार, जेवलिन मिसाइल प्रणाली एवं उससे संबंधित उपकरणों की अनुमानित लागत लगभग 45.7 मिलियन डॉलर है, जबकि एक्सकैलिबर प्रक्षेप्य तथा उसके सहायक उपकरणों की कीमत लगभग 47.1 मिलियन डॉलर मानी गई है। US-India Defense Deal

भारत सरकार ने 216 M982A1 एक्सकैलिबर सामरिक प्रक्षेप्यों की खरीद का अनुरोध किया था। इस परियोजना के लिए अर्लिंग्टन स्थित RTX कॉरपोरेशन को प्रमुख ठेकेदार नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, भारत ने 100 एफजीएम-148 जेवलिन राउंड, एक एफजीएम-148 जेवलिन मिसाइल (फ्लाई-टू-बाय), तथा 25 जेवलिन हल्की कमांड लॉन्च इकाइयाँ (LwCLU) अथवा जेवलिन ब्लॉक-1 कमांड लॉन्च इकाइयों की मांग भी की है।

एजेंसी ने स्पष्ट किया कि यह प्रस्तावित रक्षा सौदा अमेरिका की विदेशी नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों को सुदृढ़ करेगा तथा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाएगा। यह सहयोग इंडो-पैसिफिक और दक्षिण एशिया क्षेत्रों में स्थिरता, शांति एवं आर्थिक प्रगति को प्रोत्साहित करने में सहायक माना जा रहा है।

साथ ही, इस हथियार प्रणाली से भारत की भविष्य की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने, संभावित खतरों का सामना करने तथा क्षेत्रीय चुनौतियों को रोकने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद जताई गई है। एजेंसी ने यह भी कहा कि भारत की सेनाएँ इन उपकरणों का संचालन और समाकलन बिना किसी कठिनाई के कर सकेंगी। US-India Defense Deal