पीटीई इंस्टीट्यूट संचालक सहित तीन पर दर्ज करवाया मुकदमा
PTE Fraud: हनुमानगढ़। रोजगार व अच्छी कमाई का झांसा (Study Visa Scam ) देकर विदेश भेजने के नाम पर युवक से करीब 30 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए युवक की ओर से इस संबंध में तीन जनों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार लखजिन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी चक 11 एफटीपी, पीरकामड़िया तहसील टिब्बी ने बताया कि उसके स्कूल के समय के टीचर अनुराग शर्मा पुत्र ललित शर्मा निवासी नाथांवाली तहसील श्रीगंगानगर ने उसके साथ सम्पर्क किया और बताया कि वह अब जंक्शन में चण्डीगढ़ हॉस्पिटल रोड पर उड़ान पीटीई इंस्टीट्यूट के नाम से पीटीई की तैयारी करवाता है तथा वीजा लगवाकर विदेश में भेजता है। वह उसे भी स्टडी वीजा से विदेश भेज अच्छी नौकरी दिलवा देगा। Hanumangarh News
जब उसने अनुराग शर्मा को कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो अनुराग शर्मा ने उच्च शिक्षा का लोन दिलवाने व उन पैसों से वीजा लगवाने की बात कही। अनुराग ने वीजा लगाने के लिए उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और उसे लोन के लिए स्टडी लोन एक्सपर्ट के संचालक करण बब्बर व रित मान उर्फ रहमत मान के पास भेज दिया। इन लोगों ने उसके नाम से 30 लाख रुपए का लोन करवाकर उसे 24 लाख 50 हजार रुपए दे दिए। शेष 5 लाख 50 हजार रुपए करण बब्बर व रित मान उर्फ रहमत मान ने धोखाधड़ी कर रख लिए। उसने अलग-अलग समय में अनुराग शर्मा को 18 लाख 50 हजार रुपयों का भुगतान कर दिया। अनुराग शर्मा ने उसे फर्जी वीजा दे दिया। उसने अनुराग शर्मा के कहने पर मानसा पंजाब के एजेंट से यूके जाने के लिए 90 हजार रुपए देकर टिकट बुक करवा ली।
वह आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली गया तो वहां पर उसे आफलोड कर दिया। उसके दो दिन बाद उसने मानसा पंजाब एजेंट को दोबारा 1 लाख 50 हजार रुपए टिकट बुक करने के लिए दिए परन्तु एजेंट ने रुपए लेकर टिकट बुक नहीं की। फिर उसके पास यूके इमीग्रेशन से मेल आई कि उसके दस्तावेज फर्जी हैं। इसलिए उसका वीजा कैंसिल किया जाता है। जब वह अनुराग शर्मा के पास गया तो अनुराग शर्मा ने कहा कि वह उसके दस्तावेज सत्यापित करवा देगा। अनुराग शर्मा ने टिकट बुक करवाने व अन्य कार्य के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए ले दिए।
अनुराग शर्मा ने कहा कि उसकी टिकट बुक हो गई है लेकिन वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो उसके दस्तावेज फर्जी बताकर एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया गया। फिर अनुराग शर्मा ने उससे 1 लाख 35 हजार रुपए ले लिए और कहा कि रात्रि की दोबारा टिकट बुक करवा दी है। अब उसे कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन एयरपोर्ट पर वीजा चैक कर उसे दोबारा एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया। अनुराग शर्मा वहां से फरार हो गया। उन्होंने अनुराग शर्मा के ऑफिस पहुंचकर पंचायत की तो अनुराग शर्मा ने कहा कि वह उसके रुपए नहीं लौटाएगा। लखजिन्द्र सिंह ने अनुराग शर्मा व अन्य पर विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णलाल को सौंपी। Hanumangarh News















