डोडा पोस्त सहित युवक गिरफ्तार

Bhiwani News
Bhiwani News: अवैध हथियार सप्लाई मामले में राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने डोडा पोस्त बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान की गई कार्रवाई के संबंध में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पीलीबंगा थाना के एसआई वीरचन्द के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन स्थित गांव अमरपुरा राठान के रेलवे फाटक के पास पहुंची तो एक युवक संदिग्धावस्था में घूमता मिला। शक के आधार पर टीम ने युवक को डिटेन कर तलाशी ली तो उसके पास 4.09 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। टीम ने पोस्त बरामद कर मौके से भगवानदास उर्फ भागीरथ (33) पुत्र रेवन्ताराम नायक निवासी वार्ड दो, गांव अमरपुरा राठान को गिरफ्तार किया। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद कर रहे हैं। Hanumangarh News