समस्याओं के समाधान को देंगे प्राथमिकता, योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाएंगे लाभ: बलजीत
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के पद पर बुधवार को बलजीत सिंह ने कार्यभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद बलजीत सिंह ने सरपंचों और ग्राम सचिवों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनसेवा, समर्पण और प्रगति का प्रतीक बनकर कार्य करें ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा सभी पंचायत प्रतिनिधि और सरपंच समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दे, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। इससे पहले जाखल में बीडीपीओ पद पर नागपुर के बीडीपीओ विकास लॉन्गयान अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। उन्होंने भी अपने 4 महीने के कार्यकाल में अनेक विकास कार्यों साथ साथ किसानों से पराली न जलाने की अपील की। जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिले। Jakhal News
बैठक के दौरान एसडीओ, एसईपीओ शीशपाल, सचिव रमेश सैनी, सचिव विजय भाटिया, सचिव तरसेम सिंह, सचिव चंद्र प्रकाश सैनी, जेई संजीव भाटिया, असिस्टेंट योगेश कुमार, सचिव अमनदीप, पीपी जोनल इंचार्ज सोनिया रानी सहित सरपंच एसोसियन प्रधान कमलदीप , सरपंच गुरप्रीत सिंह, सरपंच , सरपंच प्रतिनिधि बिट्टू रोज, सरपंच अर्जुन सिंह, सरपंच गुरमित सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य रामचन्द्र, सरपंच प्रतिनिधि गोबिंद राम, व अन्य सरपंच, पंच उपस्थित रहे।















