गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी नाके पर तैनात सिपाही को ट्राले ने कुचला, मौत

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी नाके पर तैनात सिपाही को ट्राले ने कुचला, मौत

बेरिकेट तोड़कर पिकअप व पुलिस की गाड़ी में ट्राले की हुई टक्कर

  • अन्य पुलिसकर्मियों ने एक तरफ कूदकर बचाई अपनी जान
  • सिपाही अजय सिंह की आठ माह पूर्व हुई थी शादी

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: यहां एक अनियंत्रित ट्राले से कुचलकर सिपाही की मौत हो गई। ट्राले बेरिकेट तोड़ते हुए पिकअप से टकराया और फिर पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारी। अन्य पुलिसकर्मियों ने एक तरफ कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में मारे गए सिपाही की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। वह मूलरूप से रेवाड़ी जिला का रहने वाला था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुवार को मृतक सिपाही का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक राजस्थान के सीकर जिला के गांव निमोध निधासी शक्ति पुत्र बनवारी को गिरफ्तार कर लिया है। Gurugram News

ईएचसी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी में तैनात है। बुधवार की (19/20 नवंबर) रात को वह सिपाही अजय, सिपाही देवेंद्र, होम गार्ड संजय व वालिद हुसैन के साथ पुलिस चौकी के सामने नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। आधी रात के बाद करीब ढाई बजे सभी वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक पिकअप गाड़ी को रुकवाकर उसके दस्तावेज जांचने श्ुारू किए। सिपाही अजय सिंह (नंबर-5828/जीजीएम) पिकअप के पीछे खड़ा था। रात दो बजकर 35 मिनट पर गुरुग्राम की ओर से तेज रफ्तार में ड्राइवर ट्राला लेकर आ रहा था।

पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को ट्राला रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने ट्राला नहीं रोका। ट्राला ड्राइवर ने सडक की बायीं तरफ लगे बेरिकेट्स में टक्कर मार दी। बेरिकेट्स को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। ट्राला के ड्राइवर ने पिकअप में भी टक्कर मारी, जिससे पिकअप पलट गई। बाकी सभी पुलिसकर्मियों की एक तरफ कूदकर अपनी जान बचाई। ट्राला चालक ने पुलिस की गाड़ी में भी टक्कर मारी।

बेरिकेट से लोहे की पाइप टूटकर डीजल टैंक में घुसी | Gurugram News

बेरिकेट से लोहे की पाइप टूटकर ट्राले के डीजल टैंक में जा घुसी, जिससे डीजल टैैंक फट गया। इसी बीच ट्राला चालक ट्राले को छोडकर फरार हो गया। घायल सिपाही अजय को साथी पुलिसकर्मियों ने निकट के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में जांच अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सिपाही अजय के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उसके गृह नगर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

2019 में पुलिस में भर्ती हुए थे अजय सिंह

मूलरूप से रेवाड़ी जिला के गांव कुमरोधा के रहने वाले सिपाही अजय का जन्म दो अक्टूबर 1993 को हुआ था। तीन मार्च 2019 में वे हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। उन्होंने छह साल आठ महीने 17 दिन तक पुलिस में सेवाएं दीं। शहीद के समय उनकी उम्र 32 साल एक माह 18 दिन थी। उनकी तैनाती डीएलएफ फेज-1 थाना के अंतर्गत ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी में थी। करीब आठ महीने पहले अजय की एक मार्च 2025 को शादी हुई थी। अजय के परिवार में माता-पिता, एक बहन व पत्नी हैं। बहन शादीशुदा है। बड़ा भाई फोटोग्राफर है। दोनों भाइयों की एक ही घर में दो बहनों के साथ शादी हुई थी।

गुरुग्राम पुंलिस ने साहसी सिपाही खो दिया: पुलिस आयुक्त

गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने शहीद सिपाही अजय सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने एक कर्तव्यनिष्ठ, साहसी व ईमानदार सिपाही खो दिया है। शहीद सिपाही अजय सिंह की पूर्ति किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती। उनका बलिदान हरियाणा पुलिस के गौरवशाली इतिहास में सदा स्मरणीय रहेगा। गुरुग्राम पुलिस परिवार के दुख में शामिल है। उनके सभी वैधानिक लाभ प्राथमिकता के आधार पर परिवार को उपलब्ध कराए जाएंगें।

यह भी पढ़ें:– गैंगस्टर के दो आरोपियों को आठ-आठ वर्ष का साधारण कारावास