गिरफ्तार शातिर महिलाओं से 60 हजार 500 रुपए बरामद
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Woman Thief Arrested: थाना उत्तर पुलिस ने लोगों की जेब काटकर रुपये चोरी करने वाली 7 शातिर अंतर्राज्यीय महिला चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को चोरों के बारे में जानकारी मिली थी , इसी आधार पर थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक संजुल पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस प्रेमशंकर पाण्डेय अपने सहयोगियों उ0नि0 अनुज कुमार तिवारी, उ0नि0 जसवन्त, उ0नि0 रितिक शर्मा, महिला उ0नि0 नीतू, पूजा, वन्दना, राखी के साथ नगला पान सहाय के समीप दबिश दी। पुलिस ने वहां से सात महिलाओं को गिरफ्तार किया। सभी अंतर्राज्यीय चोर गिरोह की सदस्य बताई गईं है। Firozabad News
पुलिस ने पकड़ी गई शातिर महिला अभियुक्तों के नाम सुनीता पत्नी ओमप्रकाश निवासी गांव कढ़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ (मध्य प्रदेश), रामबाई पत्नी हरगोविन्द सिसोदिया, राधिका पुत्री स्व० प्रहलाद सिसोदिया, रोमा पत्नी वीरेन्द्र सिसोदिया, सोनम पत्नी रोहित सिसोदिया, दुर्गा पुत्री कप्तान सिहं तथा कविता पत्नी सुदामा सिसोदिया निवासीगण गांव कढ़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ , मध्य प्रदेश बताए हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 60 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडे ने बताया कि 14 नवंबर को इन्होंने एक युवक का बैग काटकर एक लाख रुपया चोरी कर लिया था। पुलिस उनके बारे में अन्य जानकारियां कर रही है। वहीं गिरफ्तार महिलाओ ने पुलिस को बताया वह सभी बैंकों, रेलवे स्टेशन, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों से लोगों की जेब, बैग, पर्स आदि काटकर रुपयों सामानों की चोरी करते हैं। हम सभी अपना-अपना हिस्सा आपस में बांट लेते हैं । स्टेट बैंक फिरोजाबाद से एक व्यक्ति का बैग काटकर 100000 रुपये चोरी किये थे । हम लोगों ने उसमें से कुछ रुपये खर्च कर लिये थे तथा बाकी बचे 60,500 रुपयों को आपस में बांट लिया था। गिरफ्तार अभियुक्ता राधिका पर 9 मामले, अभियुक्ता रोमा पर तीन, सोनम पर दो, अभियुक्ता रामबाई पर तीन मामले दर्ज हैं। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– गैंगस्टर के दो आरोपियों को आठ-आठ वर्ष का साधारण कारावास















