फायर ब्रिगेड टीम ने पहुँचकर आग पर पाया काबू
नाभा (सच कहूँ/तरुण कुमार शर्मा)। Nabha News: नाभा में फर्नीचर के एक गोदाम में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। यह आग रोहटी पुल के पास स्थित तनिशत फर्नीचर नामक गोदाम में लगी। गोदाम के मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि यह गोदाम उनकी पत्नी के नाम पर है। उन्होंने बताया कि गोदाम में रखा पूरा फर्नीचर जलकर राख हो गया, जिसकी कीमत लाखों में थी।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, परंतु अनुमान है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। उन्होंने बताया कि सुबह सफाई करने के लिए जब सफाई कर्मी आई तो तक सब कुछ ठीक था, पर कुछ समय बाद गोदाम में रहने वाली मजदूर ने सूचना दी कि अंदर से तेज धुआँ निकल रहा है। गोदाम में नए सोफे, कुर्सियाँ, फोम और अन्य महँगा फर्नीचर बनाने का सामान मौजूद था। जब वे मौके पर पहुँचे, तब आग तेजी से फैल चुकी थी, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। Nabha News
मालिक के अनुसार यह उनका रोजगार का स्रोत था और लगभग 35-40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, गोदाम में काम व रहने वाला फर्नीचर मिस्त्री शमशाद ने बताया कि महिला सफाई कर्मी ने ही सबसे पहले आग का पता लगाकर मालिक को फोन किया और आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। वहीं दूसरी ओर, नाभा फायर ब्रिगेड टीम के डीओ दविन्द्र, फायरमैन कृष्ण कुमार, गगनदीप सिंह और सुमीत कुमार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टीम के सदस्यों ने बताया कि आग बेहद भीषण थी, जिसे नियंत्रण में लाना काफी मुश्किल रहा। Nabha News















