
डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक मसीतां के गांव सुखेराखेड़ा निवासी माता भगवान देवी इन्सां (पत्नी स्व. रामकिशन वधवा) बुधवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर सचखंड जा विराजी। मृत्यु के बाद उनकी अंतिम इच्छा एवं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की मानवता भरी शिक्षाओं से प्रेरित होकर परिवार ने वीरवार को उनका पार्थिव शरीर मेडिकल शिक्षा एवं शोध के लिए वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एंड हॉस्पिटल झजर (हरियाणा) को दान कर दिया। यह डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम की एक और कड़ी बन गई। वहीं ज्योति दान मुहिम के तहत उनकी दोनों आंखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई। जहां वह दो अंधेरी जिंदगियों में उजियारा भरने का काम करेगी। Dabwali News
माता भगवान देवी इन्सां डेरा सच्चा सौदा की सीनियर प्रेमी समिति की सेवादार थीं
माता भगवान देवी इन्सां डेरा सच्चा सौदा की सीनियर प्रेमी समिति की सेवादार थीं। सेवा, सिमरन और मानवता के प्रति उनका समर्पण जीवनभर बना रहा। वीरवार को उनके निवास से फूलों से सजी विशेष एंबुलेंस में अंतिम यात्रा निकली। ब्लॉक मसीतां, डबवाली एवं आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में साध-संगत जुटी। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों व डेरा सेवादारों ने गगनभेदी नारे लगाए। जिसमें शरीरदानी माता भगवान देवी इन्सां अमर रहें… जब तक सूरज-चांद रहेगा, शरीरदानी माता भगवान देवी इन्सां तेरा नाम रहेगा।
इससे पूरा वातावरण मानवसेवा की खुशबू से भर गया। इस मौके पर सच्चे नम्र सेवादार जितेंद्रवीर इन्सां, शीला इन्सां, रुपा इन्सां, भींदर शर्मा इन्सां, धर्मपाल इन्सां, पूर्ण चंद इन्सां, महेंद्र इन्सां, सुखपाल इन्सां सहित सैकड़ों सेवादार उपस्थित रहे और सचखंडवासी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शरीरदान व नेत्रदान कर माता भगवान देवी इन्सां ने सिद्ध कर दिया कि सच्ची सेवा मृत्यु के बाद भी जारी रह सकती है। उनकी यह नेक यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। Dabwali News














