Welfare Work: सर्दी से न ठिठुरे कोई बच्चा, भजन लाल इन्सां ने ली ठिठुरते जरूरतमंदों बच्चों की सुध

Sirsa News
Welfare Work: सर्दी से न ठिठुरे कोई बच्चा, भजन लाल इन्सां ने ली ऐसे जरूरतमंदों बच्चों की सुध

Welfare Work: रानियां (सच कहूँ/राजेंद्र गाबा।)। ब्लॉक रानियां के गांव सुल्तानपुरियां निवासी व डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई भजन लाल इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह की इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरण किया। प्रेमी सेवक मानाराम इन्सां ने बताया कि भजनलाल इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाई जा रहे 170 मानवता भलाई के कार्य नंबर 34 वस्त्र बैंक (जरूरतमंद व दीन दुखियों की सेवा में वस्त्र प्रदान करना)के तहत सुल्तानपुरिया रोड़ पर झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की सेवा में किया गया। Sirsa News

इस अवसर पर सभी जरूरतमंद सदस्यों ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की सराहना करते हुए पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त किया और भजनलाल इन्सां की इस पहल की सराहना की। इस दौरान भजनलाल इन्सां ने बताया कि यह कार्य उसने पूज्य गुरु जी के दिखाएं मानवता भलाई के कार्यों के तहत किया गया है। इस अवसर पर सभी जरूरतमंद सदस्यों, भजन लाल इन्सां और प्रेमी सेवक मानाराम इन्सां सहित सभी ने सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा का ईलाही नारा लगाकर पूज्य गुरु जी का धन्यवाद किया। Sirsa News