कोलकाता। शुक्रवार की सुबह महानगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने अचानक धरती के हल्के कंपन को महसूस किया। कई नागरिकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ क्षणों के लिए जमीन हिलती हुई प्रतीत हुई, हालांकि झटका अपेक्षाकृत तीव्र था और तुरंत शांत हो गया। Kolkata Earthquake
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में आए भूकंप का प्रभाव भारत के पूर्वी हिस्सों तक पहुँचा, जिसके कारण कोलकाता तथा दक्षिण बंगाल के कई ज़िलों में कंपन महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, झटके लगभग सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर महसूस हुए और करीब 15 से 20 सेकंड तक जारी रहे।
क्षेत्र में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन अचानक आए झटकों से लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। विशेषज्ञ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे किसी आफ्टरशॉक की संभावना पर निगरानी की जा रही है। Kolkata Earthquake















