भिरानी थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुरा के पास हुई दुर्घटना
Road Accident: हनुमानगढ़। भिरानी थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुरा के नजदीक दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हायर सेंटर ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में भिरानी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र (26) पुत्र इन्द्रसिंह निवासी अजीतपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह 19 नवम्बर की शाम 6.30 बजे बाइक नम्बर आरजे 49 एसजी 9682 पर अपने गांव के प्रदीप पुत्र सुरेश कुमार राजपूत के साथ भादरा से अमरपुरा होते हुए गांव अजीतपुरा लौट रहा था। वह खुद बाइक चला रहा था। Hanumangarh News
जब वे अजीतपुरा गांव के पास पहुंचे तो सामने से अजीतपुरा की तरफ से आई बाइक नम्बर आरजे 49 एसजे 5290 के चालक ने अपनी बाइक को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए सही दिशा में चल रही उसकी के टक्कर मारी। टक्कर लगते ही वह उछलकर कच्ची जगह में गिर गया व पीछे बैठा हुआ प्रदीप सड़क पर गिर गया। इससे प्रदीप के सिर में गम्भीर चोट लगी। प्रदीप को भादरा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अत्यधिक चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रदीप को सिरसा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भादरा के राजकीय उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक प्रदीप का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में बाइक नम्बर आरजे 49 एसजे 5290 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल इन्द्राज को सौंपी। Hanumangarh News















