ब्याज भी नहीं किया अदा, महिला नामजद
हनुमानगढ़। एक महिला ने ब्याज पर उधार लिए चार लाख रुपए नहीं लौटाए। उधार लिए गए रुपयों के पेटे दिए गए चेक पर भी जान-बूझकर भिन्न हस्ताक्षर किए ताकि चेक अनादरित हो जाए और रुपयों का भुगतान न हो। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में उक्त महिला के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में विष्णु शर्मा पुत्र जीवन राम निवासी बरकत कॉलोनी, वार्ड 34, टाउन ने बताया कि अनिल शर्मा ने उसकी जान-पहचान कविता शर्मा पत्नी पुनित कुमार निवासी लालगढ़िया अल्ट्रासाउंड वाली गली, पंजाबी मोहल्ला, टाउन के साथ करवाई थी। Hanumangarh News
अनिल शर्मा ने कविता शर्मा से मिलवाते हुए कहा था कि कविता को घरेलू जरूरत के लिए रुपयों की आवश्यकता है। इसका ब्याज कविता दे देगी। उसने विश्वास कर कविता शर्मा को चार लाख रुपए उधार दे दिए। इसके पेटे कविता ने चार लाख रुपए की राशि भरकर व अपने हस्ताक्षर कर एक चेक उसे सुपुर्द किया। लेकिन कविता ने उधार लिए गए रुपयों का कभी ब्याज अदा नहीं किया। जब उसने उक्त चेक में भरी हुई राशि का भुगतान प्राप्त करने के लिए उक्त चेक भुगतान संग्रहण व समाशोधन के लिए उस पर लिखी गई दिनांक को बैंक में लगाया तो वह चेक भिन्न हस्ताक्षर होने के कारण अनादरित हो गया और उसे रुपयों का भुगतान नहीं हुआ।
उसे पता चला कि कविता ने उससे रुपए हड़पने के आशय से जानबूझकर बेईमानी से बैंक खाता में हस्ताक्षर से भिन्न हस्ताक्षर चेक पर किए ताकि हस्ताक्षर भिन्न होने के कारण भुगतान नहीं हो। उसने इसकी जानकारी अनिल शर्मा को दी। अनिल शर्मा व उसने कविता को इसके बारे में बताकर चार लाख रुपए मांगे तो कविता ने कहा कि उसे यह पता था कि उसके हस्ताक्षर बैंक खाता से मिलान नहीं होंगे, इसलिए उसने चेक पर गलत हस्ताक्षर किए थे। वह उधार लिए गए रुपए नहीं लौटाएगी। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सोहनलाल सांखला को सौंपी। Hanumangarh News















