कुर्क की गई कृषि भूमि में खड़ी ग्वार की फसल काटी, एक नामजद

Hanumangarh News
Sanketik photo

नीलामी करने भू-अभिलेख निरीक्षक पहुंचे तो नहीं मिली कृषि भूमि में फसल

हनुमानगढ़। न्यायालय के आदेश पर कुर्क की गई कृषि भूमि में खड़ी ग्वार की फसल काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार तहसीलदार (राजस्व) कार्यालय में पदस्थापित सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र कुमार (46) पुत्र कृष्ण कुमार जाट निवासी मकान नम्बर 34, जीएस नगर विस्तार, चक ज्वालासिंहवाला रोड, जंक्शन ने प्रार्थना पत्र पेश किया कि न्यायालय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ की ओर से 16 अक्टूबर को तहसीलदार कार्यालय हनुमानगढ़ को पत्र जारी कर मै. कृषि विकास केन्द्र बनाम महेन्द्र गोदारा के प्रकरण में कुर्क की गई कृषि भूमि में खड़ी ग्वार की फसल का कस्टोमिन/रिसीवर नियुक्त कर नीलामी कार्रवाई के संबंध में आदेशित किया गया।

तहसीलदार कार्यालय की ओर से 4 नवम्बर को भू-अभिलेख निरीक्षक चौहिलांवाली को उक्त रकबा में खड़ी फसल की नीलामी करवा कर रिपोर्ट पेश करने के लिए लिखा गया। इसकी पालना में भू-अभिलेख निरीक्षक चौहिलांवाली की ओर से 7 नवम्बर को रिपोर्ट पेश की गई कि उक्त रकबा में कुर्क की गई फसल ग्वार को नीलामी के लिए पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि मौके पर कोई फसल खड़ी नहीं है। मौके पर मौजूद किसानों की ओर से बताया गया कि फसल बाकीदार महेन्द्र गोदारा पुत्र हरीराम निवासी चौहिलांवाली वगैरा की ओर से कटवाई गई है।

उक्त प्रकरण में 12 नवम्बर को न्यायालय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ की ओर से महेन्द्र गोदारा वगैरा के विरुद्ध संबंधित धाराओं में दांडिक कार्रवाई करने संबंधी आदेशित किया गया है। पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात व लोकसेवक की ओर से जारी आदेशों की अवहेलना करने के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई सोहनलाल सांखला के सुपुर्द की। Hanumangarh News