
अपने दुपहिया वाहनों की नंबर प्लेट पर लगाकर रखते हैं टेप
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: बेशक यहां यातायात पुलिस नियम तोड़ने वाले बाइकर्स के सीसीटीवी से चालान काटने लगी हो, लेकिन कुछ बाइकर्स खुलेआम यातायात के नियम तोड़ते फिरते हैं और पुलिस की पकड़ से बाहर ही रहते हैं। वे अपने वाहनों की नंबर प्लेट के एक या दो डिजिट को ढ़ककर चलते हैं। इसलिए उनका सीसीटीवी से भी चालान नहीं हो पाता। पुलिस को ऐसे बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि यातायात के नियमों की धज्जियां ना उड़े। यह साफ है कि वे ऐसा क्यों करके चलते हैं। वे पूरे दिन यातायात के नियमों को तोड़कर चलते हैं। वे रेड लाइट में भी निकल जाते हैं। वे रॉन्ग साइड भी चलते हैं।
उनके लिए यातायात के नियम कोई मायने नहीं रखते। यूं कह सकते हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ भी नहीं रहता। अपनी मनमर्जी से वे कहीं से भी आते-जाते हैं। बेशक यातायात पुलिस की तीसरी नजर से उन पर नजर भी पड़ती हो, लेकिन शायद ही उनका कुछ बिगड़ पाता हो। चालान काटे जाते हों। क्योंकि उनके दुपहिया वाहन का नंबर ही पूरा नजर नहीं आता तो चालान किस नंबर का पुलिस काटेगी। शहर में ऐसा एकाध नहीं है, बल्कि सडक पर चलते, सडकों के किनारे, पार्किंग में खड़े अनेक वाहन ऐसे नजर आ जाते हैं तो यह कलाकारी करके रखते हैं। एक बाइकर ने तो अपनी बाइक की नंबर प्लेट की जगह ही बदल रखी है। उसने नंबर प्लेट पर बाइक का नंबर तो लिखा नहीं है, बल्कि अपना नाम-विशाल छाबड़ा लिख रखा है। इसके बाद भी ये शहर में खुलेआम घूम रहे हैं।
ई-वाहन दुपहिया चालक तो नियम तोड़ना फर्ज समझते हैं | Gurugram News
प्रदूषण से बचने के लिए ई-वाहनों का भी चलन बढ़ रहा है। सड़कों पर काफी ई-दुपहिया वाहन चलते हैं। ये भी यातायात के नियमों की कोई चिंता नहीं करते। ये तो रेड लाइट जंप करने को, रॉन्ग साइड चलने को अपना फर्ज ही समझते हैं। रेड लाइट पर सब लोग खड़े होंगे, मगर ई-वाहन वाले चालक बड़ी आसानी से निकल जाएंगें। ई-दुपहिया वाहनों में सबसे अधिक नियम डिलीवरी ब्वॉय तोड़ते हैं। वे मौका पाते ही बड़ी आसानी से रेड लाइट भी जंप कर जाते हैं और रॉन्ग साइड भी चलते हैं। यातायात पुलिस को नंबर प्लेट छिपाने वाले और ई-वाहनों से नियम तोड़ने वालों पर सख्ती दिखानी चाहिए। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार से कार्रवाई को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी दबोचा














