दिड़बा मंडी (सच कहूँ/प्रवीण गर्ग)। Dirba Mandi News: पंजाब सरकार के आम जनता के कल्याण-केंद्रित विकास एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को सब-डिविजनल कॉम्प्लेक्स, दिड़बा में आवास योजना के तहत हलका दिड़बा के 70 लाभार्थी परिवारों को स्वीकृति पत्र सौंपे। इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार 2.50 लाख रुपये के अनुसार कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की गई है। Dirba News
समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आवास योजना मात्र वित्तीय सहायता ही नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के लिए सम्मानजनक जीवन की ओर एक मजबूत कदम है। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र परिवार को अपना पक्का मकान मिले और वे सुख-चैन से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। Dirba News
उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का चयन पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। इससे यह सुनिश्चित किया गया है कि सहायता केवल उन्हीं तक पहुंचे जो वास्तव में इसके हकदार हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के तहत शेष बचे पात्र परिवारों की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आवास योजना के साथ-साथ अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं को भी तेजी से लागू किया जा रहा है, ताकि दिड़बा सहित पूरे राज्य के हर जरूरतमंद नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।















