भागते समय पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई हमलावरों की कार, तीन नामजद
हनुमानगढ़। बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर रास्ते में रूके युवक पर कार में सवाए होकर आए तीन जनों ने लाठी-डण्डों से लैस होकर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए युवक के भाई के साथ भी मारपीट की। मौके पर एकत्रित लोगों ने ललकारा तो हमलावर कार में सवार होकर भागने लगे। हड़बड़ाहट में उनकी कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमलावर अपनी कार छोड़कर पैदल ही भाग निकले। Hanumangarh News
उधर, हमले में सिर व शरीर के अन्य हिस्सों चोटें लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार संदीप (25) पुत्र बृजलाल मेघवाल निवासी चक गोकुलपुरा, 16 आरडब्ल्यूडी तहसील रावतसर ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह गांव टोपरियां में बेल्डिंग की दुकान करता है। उसका सगा भाई भूपसिंह गुरुवार को बाइक पर सवार होकर गोगामेड़ी गया हुआ था जो रात्रि में गोगामेड़ी से वापस घर लौट रहा था। भूपसिंह देईदास नहर व गिल होटल के पास पहुंचा तो बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया।
उसके भाई भूपसिंह ने बुधराम को फोन कर कहा कि उसकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया है। वह उसे तेल लाकर दे। तब वह व बुधराम दोनों बाइक लेकर रात्रि के करीब 10 बजे जैसे ही देइदास नहर व गिल होटल के पास पहुंचे तो भूकरका की तरफ से तेज गति से आई कार नम्बर एचआर 26 एयू 8685 उनके पास आकर रूकी। कार में से सुनील पुत्र देवीलाल, महेन्द्र पुत्र राकेश निवासी चक गोकुलपुरा, 16 आरडब्ल्यूडी, रवि पुत्र पवन निवासी टोपरियां उतरे। इनके हाथों में लाठी-डण्डे थे। इन सभी ने उसके भाई भूपसिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी। भूपसिंह को जान से मारने की नियत से सुनील ने लाठी की चोट सिर में मारी। Hanumangarh News
इससे भूपसिंह के सिर से खून बहने लगा। उसी समय मौके पर वह छुड़ाने लगा तो सुनील ने जान से मारने की नियत से उसके सिर में भी लाठी की चोट मारनी चाही लेकिन उसने बचाव में अपना हाथ आगे कर दिया। इससे उसके बाएं हाथ पर चोट लगी। उसी समय मौके पर उसके साथ गए बुधराम व अन्य राहगीर आ गए। इन्होंने हमलावरों को ललकारा तो वे सभी कार में सवार होकर भागने लगे लेकिन कार का संतुलन बिगड़ गया और कार थोड़ी आगे जाकर किकर के पेड़ से टकरा गई।
इस पर यह लोग अपनी कार वहीं छोड़कर भाग गए। मारपीट में उसके भाई भूपसिंह के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें लगने के कारण उसे रात्रि में नोहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, लेकिन भूपसिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। अब उसका भाई हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश एएसआई जगदीश प्रसाद के सुपुर्द की। Hanumangarh News















