गुवाहाटी। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत–दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम ने अच्छी शुरुआत के बावजूद दिन समाप्ति तक 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए। टॉस जीतकर कप्तान टेंबा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना और सलामी बल्लेबाज़ एडेन मार्करम व रयान रिकेल्टन ने स्थिर शुरुआत दी। Guwahati Test
दोनों ओपनरों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। पहले सत्र की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मार्करम की गिल्लियाँ बिखेर दीं। मार्करम 38 रन बनाकर लौटे। दूसरे सत्र की शुरुआत में ही रिकेल्टन भी 35 रन पर आउट हो गए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान बावुमा ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति की ओर बढ़ाया। बावुमा ने 92 गेंदों पर 41 रन बनाए, जबकि स्टब्स 49 रनों की उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका ने 201 के स्कोर तक अपने पाँच बल्लेबाज़ खो दिए थे। इसके बाद टोनी डी ज़ोरज़ी और सेनुरन मुथुसामी ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को दिन के अंत तक सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने उत्कृष्ट गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। Guwahati Test
भारतीय टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल उपलब्ध नहीं हैं, और उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बने हैं और महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे विकेटकीपर हैं जिन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की बागडोर संभाली है। शुभमन गिल और अक्षर पटेल की जगह साईं सुदर्शन तथा नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने कॉर्बिन बॉश की जगह सेनुरन मुथुसामी को मौका दिया है। पहला मैच कोलकाता में हारने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लक्ष्य के साथ खेल रही है। Guwahati Test















