ऑपरेशन सवेरा के तहत कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही, स्मैक बिक्री से प्राप्त 33 हजार रुपये की नकदी भी बरामद
- ‘नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ मुहिम के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान जारी, तस्करी में शामिल आरोपियों के तीन फरार साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Drug Smuggler Arrested: कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 4.102 किग्रा स्मैक तथा बिक्री से प्राप्त 33 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत 04 करोड़, 10 लाख व 20 हजार रुपये बताई गई है। तस्करी के धंधे में शामिल आरोपियों के तीन साथी फरार बताए गए है।
शनिवार को डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस की ओर से परिक्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा:नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ चलाया गया, जिसके तहत कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कस्बे के इस्सापुर खुरगान रोड के निकट स्थित एक नर्सिंग होम के पास से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता गय्यूर निवासी ग्राम गढ़ीबेसक थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा तथा नवीन उर्फ धोनी निवासी ग्राम गंदराऊ हाल पता भारत नर्सिंग होम के पीछे इस्सापुर खुरगान रोड कस्बा कैराना बताया। आरोपियों के कब्जे से 4.102 किग्रा स्मैक व मादक पदार्थ की बिक्री से प्राप्त 33 हजार रुपये बरामद हुए है। पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत 04 करोड़, 10 लाख व 20 हजार रुपये बताई गई है। मादक पदार्थ तस्करी के धंधे में लिप्त आरोपियों के तीन साथी फरार बताए गए है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सम्बंधित धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया है।
कुरियर के माध्यम से आरोपियों के पास पहुंचता था कच्चा माल | Kairana News
मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पकड़े गए गय्यूर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजस्थान के रहने वाले विक्रम से उसकी फोन पर बात होती थी, जिसके बाद विक्रम कुरियर के माध्यम से कच्चा माल उसके घर पर भेज देता था। वह उस माल के पैसे विक्रम द्वारा दिये गए बैंक खाते में डाल देता था। इसके बाद, वह कच्चे माल को लेकर अपने दूर के रिश्तेदार नवीन उर्फ धोनी के कैराना स्थित मकान पर आ जाता था।
यहीं पर, वह दोनों उक्त माल को छोटी-छोटी मात्रा में स्मैक के रुप में तैयार करके इंतज़ार व फारूख निवासीगण ग्राम बसेडा तथा सावेज निवासी कस्बा कांधला व अन्य लोगो को फुटकर में दे देते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा था। वहीं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के फरार साथी इंतज़ार, फारुख व सावेज की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की आम नागरिकों से सक्रिय योगदान की अपील
जनपद शामली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सवेरा को सफल बनाने की अपील की है। पुलिस ने जनपद के नागरिकों से अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर योगदान देने की अपील की है। शामली पुलिस ने अपने संदेश में कहा है कि ‘वह जनपद के सभी नागरिकों से अपील करती है कि इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। ‘नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ बढ़ते हुए हम सब मिलकर जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए कड़े हुए नियम















