डिवाइन ग्लोबल एकेडमी की पहल: ‘डिस्ट्रिक्ट चैलेंजर’ मॉडल से निखर रही बाल प्रतिभाएँ

Baraut News
Baraut News: ‘डिस्ट्रिक्ट चैलेंजर’ मॉडल से निखर रही बाल प्रतिभाएँ

प्रतिस्पर्धात्मक पद्धति से छात्र होंगे स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर- के के त्यागी

बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baraut News: शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार और गुणवत्ता को प्राथमिकता देने वाली डिवाइन ग्लोबल एकेडमी ने विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से ‘डिस्ट्रिक्ट चैलेंजर कार्यक्रम’ की शुरुआत की है। इसी क्रम में विद्यालय में चैलेंजर छात्रों के अभिभावकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानाचार्य के.के. त्यागी ने इस मिशन की रूपरेखा प्रस्तुत की।

प्रधानाचार्य त्यागी ने बताया कि विद्यालय की मंशा प्रत्येक कक्षा में ऐसे उत्कृष्ट विद्यार्थी तैयार करने की है, जो अपनी आयु–स्तर के अन्य विद्यालयों के बच्चों को शैक्षणिक चुनौती दे सकें। इस अभियान का प्रारंभ यूकेजी के सात मेधावी छात्रों वरतांत राणा, आदित्यराज, रक्षित, देव, संस्कार, प्राची और अर्पित को ‘डिस्ट्रिक्ट चैलेंजर’ स्वरूप तैयार कर किया गया है। इन बच्चों को इस स्तर तक पहुँचाने में उनकी शिक्षिका बीना पालीवाल की सतत मेहनत और समर्पण निर्णायक रहा। प्रधानाचार्य त्यागी ने आगे कहा कि यह पहल केवल यूकेजी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अन्य कक्षाओं में भी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को खोजकर उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उनका कहना था कि हम बच्चों की शैक्षणिक नींव इतनी मजबूत कर रहे हैं कि आने वाले वर्षों में ये बच्चे किसी भी प्रतियोगिता में अग्रणी रूप से उभरेंगे। अभिभावक निश्चिंत रहें, उनके नौनिहाल सुरक्षित और सक्षम हाथों में हैं।”चैलेंजर मॉडल के माध्यम से विद्यालय न केवल प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास भी पैदा करा रहा है। डिवाइन ग्लोबल एकेडमी के छात्र ज्ञान, आत्मविश्वास और मूल्य आधारित शिक्षा के बल पर निश्चित ही एक स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।”

अभिभावकों ने शिक्षिका के प्रति किया आभार व्यक्त | Baraut News

बैठक में उपस्थित अभिभावक पवन तोमर, विकास सरोहा, मीनाक्षी, संजय राणा, संजय प्रजापति, धर्मेंद्र व सीमा धनकड़, अर्चना समेत कई लोगों ने विद्यालय और शिक्षकों के प्रति गहरा संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डिवाइन ग्लोबल एकेडमी के शिक्षकों ने बच्चों में अद्भुत आत्मविश्वास और शैक्षणिक सुधार लाकर उन्हें निश्चिंत कर दिया है। अभिभावकों ने बताया कि “बीना पालीवाल मैडम के मार्गदर्शन में बच्चे इतना अच्छा पढ़ने लगे हैं कि अब घर पर अलग से पढ़ाई करवाने की आवश्यकता ही नहीं रही। बच्चे निरंतर प्रगति कर रहे हैं और पढ़ाई के प्रति उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें:– फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का सामान हुआ खाक